(बोकारो)संत ज़ेवियर स्कूल में मीठा ज़हर पर जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों को बताया गया चीनी का कड़वा सच

  • 15-Jul-25 12:00 AM

बोकारो 15 जुलाई (आरएनएस)। जनवृत स्थित संत ज़ेवियर विद्यालय में मंगलवार को सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए मीठा ज़हर: चीनी के प्रभाव और जागरूकता विषय पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अरुण मिंज, एसजे ने किया और मुख्य अतिथि के रूप में बीजीएच की प्रमुख चिकित्सक एवं चीफ कंसल्टेंट डॉ. मधुमिता श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। कार्यक्रम में डॉ. मधुमिता ने विद्यार्थियों को बताया कि आधुनिक जीवनशैली में चीनी का अत्यधिक सेवन किस प्रकार से हमारी सेहत को नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि स्वाद के पीछे भागती वर्तमान पीढ़ी अक्सर सेहत को नजरअंदाज कर देती है, जो कि बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि चीनी का जरूरत से अधिक सेवन शरीर को धीरे-धीरे गंभीर बीमारियों की ओर धकेलता है, जैसे मोटापा, टाइप-2 मधुमेह, हृदय रोग और दांतों की समस्याएं। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को एक शैक्षिक प्रस्तुति के माध्यम से यह बताया गया कि किस तरह कोल्ड ड्रिंक्स, पैकेज्ड जूस, मिठाइयां और प्रोसेस्ड फूड में छुपी हुई चीनी हमारे शरीर को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाती है। बच्चों को यह भी सिखाया गया कि कैसे वे अपने भोजन में सेहतमंद विकल्प चुन सकते हैं। इस अवसर पर मीठा या स्वस्थ? नामक एक रोचक गतिविधि का आयोजन भी किया गया जिसमें विद्यार्थियों को विभिन्न खाद्य पदार्थों की पहचान कर बताना था कि वे सेहतमंद हैं या नहीं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए जागरूकता पोस्टरों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे सभी ने खूब सराहा। कार्यक्रम के समापन पर फादर अरुण मिंज ने छात्रों को अपने आहार में संयम बरतने और चीनी के स्थान पर प्राकृतिक विकल्प जैसे फल, शहद और गुड़ अपनाने की सलाह दी। उन्होंने डॉ. मधुमिता श्रीवास्तव के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों के लिए उपयोगी हैं, बल्कि संपूर्ण समाज को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment