(बोकारो)संत जेवियर्स में फेट का भव्य आयोजन।*
- 11-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो ,11 नवंबर (आरएनएस)। संत जेवियर्स स्कूल के प्रांगण में शनिवार , दिनांक 11.11.23 को वार्षिक फेट 2023—24 का भव्य आयोजन छात्र परिषद के द्वारा किया गया। प्राचार्य अरुण मिंज ने फीता काट कर फेट का उद्घाटन किया मौके पर स्कूल के अन्य विद्यार्थी एवम उनके अभिभावक उपस्थित रहे। फेट का थीम कार्निवल,हैलोवीन एवम कैंडीलैंड के ऊपर रखा गया था, इसने फेट को और भी भव्य रूप दे दिया । फेट में कुल स्टॉल की संख्या 64 थी। इसमें कई प्रकार के खाने की चीज़े थी और बच्चो के लिए के लिए कई खेल के स्टॉल भी थे। इस फेट के सौजन्य से जो भी पैसे इकठ्ठा होंगे उन्हें ज़रूरत मंद लोगो की सेवा के लिए हर वर्ष के भाती मिशनरी ऑफ चैरिटी ब्रदर्स एवम् स्कूल के हिंदी मीडियम के बच्चों जरूरतों को पूरा करने के लिए लगा दिया जायेगा। इस फेट के मध्यम से जेवीरियन परिवार सदैव जरूरत मंद लोगो सेवा करने में लगा रहता है। इस भव्य आयोजन का श्रेय प्राचार्य महोदय फादर अरुण , छात्र परिषद एवम स्कूल आयोजक सीमित के अथक प्रयास को जाता है जिन्होंने इस भव्य आयोजन को सफल बनाया। जेवीरियन परिवार इस फेट में भाग लेने वाले सभी लोगो की सराहना करता है ।
Related Articles
Comments
- No Comments...