(बोकारो)संत जेवियर्स में विज्ञान प्रदर्शनी एवम् आर्ट क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन ।*

  • 14-Oct-23 12:00 AM

बोकारो ,14 अक्टूबर (आरएनएस)। संत जेवियर्स विद्यालय के प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी एवम आर्ट एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्रियदर्शी आलोक , आरक्षी अधीक्षक बोकारो थे। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल बैंड ने मुख्य अतिथि का स्वागत से किया इसके पश्चात् स्वागत गान एवम् प्राइमरी सेक्शन के नन्हें विद्यार्थियों ने नाच प्रस्तुति पेश कर किया। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में प्रतिभागियों के अभिभावकों को शुभकामनाएं दी , साथ- ही - साथ उन्हें सलाह दी कि अपने बच्चों को संस्कार से सुशोभित करें जिससे वो जिंदगी के हर मकाम को हासिल कर सके। मुख्य अतिथि ने समय के महत्व पर प्रकाश डाला और अपने अनुभवों को साझा किया। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के हर सेक्शन के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने मॉडल्स को प्रस्तुत किया। इसमें कुल 102 स्टाल लगाए गए । प्राइमरी सेक्शन के नन्हें बच्चों ने अपने द्वारा बनाए गए चीजों को बखूबी प्रस्तुत किया एवं समझाया भी। इसके पश्चात् विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर अरुण ने भी बच्चों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी । मुख्य अतिथि ने फीता काट कर प्रतियोगिता का आरंभ किया।क्रायकर्म के समापन समारोह के मुख्य अतिथि कुंदन कुमार , सी जी एम ( टी.ए ) रहे। स्वागत गाना गाया एवम् प्लस टू और हाई स्कूल के छात्रों ने नृत्य करके क्रायकर्म को समाप्ति की को बढ़ाया। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में विद्यार्थियों की सराहना की एवं सबको शुभकामना?ं दी।प्रतियोगिता का परिणाम कुछ इस प्रकार रहा - ( हिंदी मिडियम) प्रथम स्थान मेडिसिनल प्लांट्स ऑफ झारखंड , द्वितीय स्थान रैन वॉटर हार्वेस्टिंग एवम तृतीय स्थान बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट ने प्राप्त किया। मिंडिल स्कूल के बच्चो में प्रथम स्थान स्मार्ट स्टिक फॉर ब्लाइंड्स द्वितीय अनंता एवम तृतीय स्थान ऐलगए बायो फ्यूल समूह ने प्राप्त किया। हाई स्कूल से प्रथम स्थान उड़ान , द्वितीय रियल टाइम प्रोग्रामिंग और तृतीय स्थान पर रोड सेफ़्टी समूह के विद्यार्थी रहे।सांत्वना पुरस्कार: चुंबकीय सेंसर कार, पारिस्थितिक संरचना, टेस्ला टावर - स्मार्ट सिटी, स्मार्ट प्लांट मॉनिटरिंग और कंट्रोलिंगप्लस टू में अंडरस्टैंडिंग एयरोडायनेमिक एंड इट्स एप्लीकेशन ऑन पेपर प्लेन समूह ने प्रथम , वर्चुअल स्टियरिंग व्हील विथ मोशन कैप्चर ने द्वितीय और माइक्रोअलगल एंड इट्स यूज़ एंड फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रोग्राम के अंतिम अवसर पर विज्ञान क्लब की उपाध्यक्ष आत्मजा की ओर से धन्यवाद के साथ समाप्त हुआ। हमारे विद्यालय के प्राचार्य फादर अरुण मिंज स्.छ्व. ने इसकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, और प्रदर्शन ने हर किसी को इसमें प्रदर्शित अद्भुत प्रतिभा से प्रेरित होने को महत्वपूर्ण बताया।कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान से हुई ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment