(बोकारो)संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत

  • 01-Jan-24 12:00 AM

बोकारो 1 जनवरी (आरएनएस)। पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत के बाद सदर अस्पताल से एक युवक का शव बरामद किया है। युवक की मौत सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के गुमला कॉलोनी में हुई हैं। जबकि युवक चास थाना क्षेत्र के कुंवर सिंह कॉलोनी का निवासी बबन बांसफोर बताया गया है।-पत्नी के साथ रहता था मृतकमालूम हो कि 20 वर्षीय बबन बांसफोर गुमला बस्ती निवासी दो बच्चे की मां रानी देवी से कथित रूप से शादी की थी। जिसके साथ वह रहता भी था। पत्नी रानी देवी के मुताबिक रविवार की देर रात वह गायब हो गया जिसे पत्नी ने बेहोशी हालत में उसे फील्ड से उठाकर घर लाई,जहां उसकी मौत हो गई।-मां ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोपपत्नी रानी देवी उसके इस मौत को आत्महत्या बता रही हैं, जबकि मृतक की मां हेमंती कुंवर के मुताबिक पूरी रात पत्नी ने खबर तक नहीं किया, अब इस मौत के जिम्मेदार उसके कथित पत्नी को बता रही हैं। पत्नी पर हत्या करने की आरोप लगा रही हैं।मां के अनुसार रानी देवी की उसके बेटे से शादी ही नहीं होने की बात कही है। दोनों तरफ के विरोधाभास बयान को देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम करने के लिए शव को अनुमंडलीय अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment