(बोकारो)सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त कि गईं आवेदन लोगों के बीच परिसंपत्तियों का हुआ वितरण

  • 16-Dec-23 12:00 AM

कसमार (बोकारो ),16 दिसंबर (आरएनएस)। कसमार प्रखंड के मजुरा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित करके इंस्टॉल के माध्यम से प्राप्त कि गईं आवेदन पूंन विचार करके ऑन द स्पॉट पर संपत्तियों के वितरण संयुक्त रूप से जनप्रतिनिधियों ने किया इस अवसर पर दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो कसमार प्रमुख नियोती कुमारी जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज विधायक प्रतिनिधि कोशाला देवी20 सूत्री अध्यक्ष दिलीप कुमार जिला नोडल पदाधिकारी मनीषा वल्स सीओ सुरेश कुमार सिन्हा प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार सांसद प्रतिनिधि बनेश्वर महतो पूर्व जिला परिषद सदस्य विमल जायसवाल स्थानीय मुखिया ममता देवी संयुक्तरूप से वितरण किया शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन 52जॉब कार्ड 20 दीदी बाड़ी 150 पशुपालन विभाग से 32 राजस्व विभाग 51आपूर्ति से 43 आयुष्मान कार्ड 20 विकलांग 19 कौशल विकास 10 शिक्षा विभाग से 58 जन्ममृत्यु के 12 आवेदन प्राप्त किये गए साथ ही अबूवा आवास योजना के सबसे अधिक आवेदन प्राप्त किया गया इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्त्ता ईश्वर रजक नरेश कुमार महतो नरेश नायक शिशु पाल महतो विनोद कुमार महतो संजय कुमार महतो मोहम्मद इस्राएल मुमताज़ अंसारी लालदेव महतो जीतेन्द्र भगत मनरेगा बीपीओ पंचायत सेवक राजकिशोर मिश्रा रोजगार सेवक बनर्जी रोजगार सेवक मनोज कुमार सभी कंप्यूटर ऑपरेटर सभी पदाधिकारी कर्मचारी मौजूद थे




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment