(बोकारो)सामाजिक दयित्वों के निर्वहन के साथ सीसीएल अपना उत्पादन लक्ष्य करेगा पूरा : सीएमडी
- 24-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
बेरमो/ बोकारो 24 दिसंबर (आरएनएस)। सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक नीलेंदू कुमार सिंह से मंगलवार को पूर्व वार्ड पार्षद सह विस्थापित नेता कैलाश ठाकुर ने दरभंगा हाऊस रांची में मुलाकात करते हुए कोयला मजदूरों, असंगठित मजदूरों, विस्थापितों सहित रोडसेल से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की। जिस पर सीसीएल के सीएमडी श्री सिंह ने सकारात्मक पहल करने का विश्वास दिलाया। वहीं श्री सिंह ने कहा कि सीसीएल अपने सभी सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए इस सत्र में भी अपने निर्धारित कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि कोल इंडिया एवं सीसीएल 24 घंटे एवं 365 दिन कार्य करती है एवं देश को रौशन करती है। भारत सरकार के मार्गदर्शन में दुनिया के सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर कम्पनी हैं। विभिन्न समस्याओं को हल करने के लिए हर स्तर पर कमेटियां बनी हुई है। साथ ही सुरक्षा नियमों के साथ ही उत्पादन लक्ष्य सुनिश्चित करती है। कहा कि कोल इंडिया के चैयरमैन के कुशल नेतृत्व में एवं सीसीएल के सभी हितधारकों के साथ मिलकर इस वर्ष भी सीसीएल अपना उत्पादन लक्ष्य शत प्रतिशत हासिल करेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...