(बोकारो)सिंटर प्लान्ट में नवीनीकृत फीडर्स का उद्धघाटन

  • 22-Dec-23 12:00 AM

बोकारो 22 दिसंबर (आरएनएस)। सिंटर प्लान्ट के इन्टरमिडिएट सिंटर स्टोरेज बंकर (आई. एस. एस. बी. ) एरिया में नवीनीकृत फीडर्स का उद्धघाटन अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अमिताभ श्रीवास्तव के द्वारा अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति मे किया गया।पुराने फीडर से सिंटर की आपूर्ति करने मे कठिनाई आ रही थी, इन सभी 12 फीडरों को नए फीडर्स से बदल दिया गया. नए फीडर्स लगाने के बाद सिंटर प्लांट द्वारा ब्लास्ट फर्नेस को सिंटर की आपूर्ति सुचारु रूप से किया जायेगा. नवीनीकृत फिडर्स का कार्य मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लान्ट ) बी. के. बेहेरा के मार्गदर्शन मे सिंटर प्लान्ट के सी. ठाकुर महाप्रबंधक (विधुत), अतनु हाजरा, महाप्रबंधक (उत्पादन) एवं अंशुमाली, महाप्रबंधक ( यांत्रिकी ) की देख रेख मे सम्पन्न किया गया.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment