(बोकारो)सीआईएसएफ के उपमहा निरीक्षक ने किया बोकारो थर्मल बैरक का निरीक्षण

  • 28-Nov-24 12:00 AM

बोकारो 28 नवंबर (आरएनएस)। सीआईएसएफ के उपमहा निरीक्षक दिग्विजय कुमार सिंह गुरुवार को बोकारो थर्मल पहुंचे। यहां उन्होंने सिक्स यूनिट स्थित सीआईएसएफ बैरक का निरीक्षण किया एवं सुरक्षा से संबंधित जानकारी ली। सीआईएसएफ बोकारो थर्मल यूनिट के उप समादेष्टा अरुण प्रसाद ई. ने सीआईएसएफ जवानों के साथ गार्ड ऑफ आनर देकर स्वागत किया। तत्पश्चात बैरक मैदान में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही शहीद स्मारक पर माल्याअर्पण कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दिया गया। बोकारो स्टील से आए उपमहा निरीक्षक दिग्विजय कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान सीआईएसएफ बैरक बैरक,क्वार्टर गॉर्ड ,मेस आदि स्थानों का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया।बैरक के सभाकक्ष में बैठक कर जवानो को उनके कर्तव्य के बारे मे बताया तथा उनका मनोबल बनाये रखने के लिए कहा गया । इसके अलावे बोकारो थर्मल प्लांट का भी निरीक्षण करने हुए सीआईएसएफ जवानों के ड्यूटी पोस्ट का विजिट किया। साथ ही बोकारो थर्मल प्लांट के वरीय महा प्रबंधक सह परियोजना प्रधान सुधीर कुमार अरजरिया सहित एस एन प्रसाद, मृतंजय प्रसाद, बी जी होलकर, सेफ्टी मैनेजर ए के चौबे, मनीष कुमार चौधरी के साथ बैठक कर सुरक्षा से संबंधित जानकारी लिए। इस अवसार पर सीआईएसएफ निरीक्षक प्रशांत कुमार प्रशुन, निरीक्षक अग्नि - ए के शर्मा,उपनिरीक्षक एम के तिवारी, एस के शाह,एस के चौधरी,ए के शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक, रविंद्र कुमार, सुरेश यादव, ए के तिवारी,बच्चू सिंह, रोहितास, प्रधान आरक्षक रणवीर सिंह, , सुखदेव भगत,संजय कुमार सिंह, ए के मिश्रा आरक्षक - शक्ति कुमार , दिलीप कुमार कुशवाहा,सोमबीर, एस के तिवारी, राजेश कुमार और अन्य बल सदस्य मौजूद थे.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment