(बोकारो)सीआईएससीई राष्ट्रीय एथलेटिक मीट 2023-24
- 06-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 6 नवंबर (आरएनएस)। सीआईएससीई राष्ट्रीय एथलेटिक मीट 2023-24 का आयोजन 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक बेंगलुरु में हुआ। सभी एथलीट भारत के सभी क्षेत्रों और राज्यों से आईएससी स्कूलों से थे। इस एथलेटिक मीट में यूएई ने भी हिस्सा लिया। सेंट जेवियर्स स्कूल, बोकारो स्टील सिटी भी इस आयोजन का हिस्सा था।हमारे विद्यालय के प्रतिभागी इस प्रकार थे:स्नेहा कुमारी 12-बी(400 मीटर, 800 मीटर)अरबिंद सोरेन 12-ए (800 मीटर)अमरेंद्र हांसदा 12-ए (भाला फेंक)एहशान अंसारी 11-ए (400 मीटर बाधा दौड़)दीपा कुमारी 11-बी (1500 मीटर दौड़)शुभांगी कुमारी 10-बी (लंबी कूद)अनंत सागर सिंह 10-सी (1500 मीटर दौड़)एम.डी. जिदान शाह 10-ए (ऊंची कूद)प्रज्ञा मिश्रा 10-डी (भाला फेंक)स्नेहा कुमारी और प्रज्ञा मिश्रा चौथे स्थान पर रहीं।एम.डी. जिदान शाह और शुभांगी कुमारी 5वें स्थान पर रहे.छठे स्थान पर अनंत सागर सिंह और अमरेंद्र हांसदा रहे.उनकी खेल भावना और भागीदारी की सराहना प्राचार्य महोदय फादर अरुण मिंज , एस.जे. व सम्पूर्ण विद्यालय परिवार द्वारा की गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...