(बोकारो)सीबीएसई इस्ट जोन गल्र्स फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन टीमों में रोचक मुकाबले

  • 29-Oct-23 12:00 AM

बोकारो 29 अक्टूबर (आरएनएस)। श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल,बोकारो के खेल मैदान में सीबीएसई के त्रिदिवसीय बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सभी खिलाडिय़ों का उत्साह चरम पर है। सभी अपनी टीम को जीताने के लिए जी-जान से लगे हुए हैं। टूर्नामेंट के दूसरे दिन सुबह श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल के स्टेडियम में खिलाडिय़ों का स्वागत गर्मजोशी से किया गया।उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से आई टीमों का उत्साह वर्धन करते हुए श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष द्वय मोहनन नायर तथा शशिन्द्रण करात, महासचिव ई एस सुशीलन, बोर्ड निदेशक सुरेश कुमार के ए तथा बी साजीन, अय्यप्पा पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. एस एस महापात्रा, श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती पी शैलजा जयकुमार, डी ए वी आदित्यपुर की पी. ई. टी सह सीबीएसई ऑबजर्बर श्रीमती कबिता स्वेन, रेफरी रणविजय ओझा ने सामूहिक एकता का परिचय देते हुए खेल भावना से खेलने का आह्वान किया तथा खिलाडिय़ों को लगातार बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।खेल के दूसरे दिन चार मैच हुआ। पहला मैच आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ और झारखंड पब्लिक स्कूल खलारी के बीच खेला गया जिसमे झारखंड पब्लिक स्कूल, खलारी विजयी रहा। दूसरा मैच डी पी एस बोकारो और श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो के बीच हुआ जिसमें श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल विजयी रहा।तीसरा मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो और झारखंड पब्लिक स्कूल, खलारी के मध्य हुआ जिसमें झारखंड पब्लिक स्कूल, खलारी विजयी रहा।चैथा मैच आर्मी पब्लिक स्कूल, लखनऊ और श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल, बोकारो के बीच हुआ जिसमें आर्मी पब्लिक स्कूल, लखनऊ विजयी घोषित हुआ। आज प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजयी दोनो टीमें आपस में चैंपियन बनने के लिए भिड़ेंगी।भव्यता के साथ आज टूर्नामेंट का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment