(बोकारो)सीसीएल गोविंदपुर सिम सी भूमिगत खदान में मनाया गया 66 वां खान सुरक्षा सप्ताह

  • 23-Dec-23 12:00 AM

बोकारो ,23 दिसंबर (आरएनएस)। सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के गोबिंदपुर सिम सी भूमिगत खदान में शनिवार को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत खान में झंडोतोलन कर एवं सुरक्षा की शपथ दिलवा कर किया गया। तत्पश्चात दिप प्रजवल्लित किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डीजीएमएस कोडरमा बाला कृष्ण, महाप्रबंधक कथारा डीके गुप्ता , गोविंदपुर परियोजना पदाधिकारी एमके तिवारी आदि मौजूद थे। समारोह में स्वागत भाषण परियोजना के पीओ एमके तिवारी ने देते हुए कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सुरक्षा के जो भी मापदंड निधार्रित किये गये हैं उसे हर हाल में पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गोविंदपुर के इस परियोजना को सुरक्षित उत्पादन कें लिए कई बार पुरस्कृत भी किया गया है जो कि काफी सराहनीय व खुशी की बात है। और यह दर्शाता है कि सुरक्षित वातावरण में उत्पादन कर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। मुख्य अतिथि डीजीएमएस कोडरमा बाला कृष्ण ने कहा कि कोयला का उत्पादन में हमेशा सुरक्षा का ख्याल रखा जाना चाहिए। काम के समय सभी कामगारों एवं अधिकारियों की सोच सकारात्मक होनी चाहिए। काम के समय मजदूर द्वारा भूल करने पर उसका खामियाजा कंपनी एवं देश को उठाना पड़ता है। वही महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने भी उपस्थित कामगारों को काम के समय सिर्फ काम पर ही ध्यान केंद्रित करने की सलाह दिया साथ ही अनुभव रहने पर ही कान करने को कहा ताकि सुरक्षित उत्पादन किया जा सके।उन्होंने सभी कामगारों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा।समारोह में गोविंदपुर परियोजना के खान प्रबंधक अंजनी कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट पेश किया। साथ ही कहा कि परियोजना के सभी अधिकारी एवं कामगार सुरक्षा के नियमों का पालन करते हैं। इस अवसर पर इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग के छात्र छात्राओं ने स्वागत गान और नृत्य की प्रस्तुत किया। साथ ही सुरक्षा से संबंधित नाटक मंचन भी प्रस्तुत किया। जिसे काफी सराहा गया। और अच्छे कार्य के लिए कामगारों, इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग के छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन नवीन कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन खान प्रबंधक अंजनी कुमार ने किया। इस अवसर पर आईएसओ एचक्यू रांची डीएमएस बीपी सिंह,एसओ बिनोद कुमार गुप्ता, टीम कन्वेनर पीओ ढोरी खास आरके सिंह, प्रबंधक ढोरी खास मृत्युंजय, प्रोजेक्ट अभियंता अभिषेक कुमार, सर्वेयर अभिजीत भट्टाचार्य, वर्कमैन एमएसपी ओवरमैन रमाशंकर सिंह, वर्कमैन एमएसपी फोरमैन अनिल कुमार गुप्ता, रामेश्वर साव, अर्जुन रविदास, टिकैत महतो, कृष्णा प्रजापति,सहित कई लोग उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment