(बोकारो)सेक्टर 1/ सी में नव स्थापित सबस्टेशन का उद्घाटन
- 06-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 6 फरवरी (आरएनएस)। बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा बीएसएल टाउनशिप के सेक्टर 1/ सी में नव स्थापित सबस्टेशन का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार, महाप्रबंधक -प्रभारी (नगर प्रशासन- इलेक्ट्रिकल) राजुल हरकरनी सहित नगर प्रशासन के वरीय अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे.बीएसएल टाउनशिप में बढ़ते इलेक्ट्रिकल लोड को बैलेंस करने तथा कम वोल्टेज की समस्या से निजात पाने के लिए टाउनशिप इलेक्ट्रिकल के द्वारा चरणबद्ध तरीके से विभिन्न सेक्टरों में 35 नए सब-स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. इससे पहले 10 ऐसे सबस्टेशन टाउनशिप इलेक्ट्रिकल विभाग द्वारा विभिन्न सेक्टरों में स्थापित किए गए थे. मौजूदा अभियान की शुरुआत सेक्टर 1/ सी में नव स्थापित सबस्टेशन से हुई जिसके तहत नए ट्रांसफार्मर की स्थापना, नए एलटी पैनल और सेक्टर के सभी ब्लॉकों को जोडऩे के लिए केबल बिछाने तथा बिजली वितरण प्रणाली को बढ़ाने और वोल्टेज से संबंधित मुद्दों के मूल कारणों को संसोधित करने के लिए बुनियादी ढांचे में भी नवीनीकरण किया गया है. सेक्टर 1/ सी में नया सबस्टेशन स्थापित करने के लिए टाउनशिप इलेक्ट्रिकल द्वारा आतंरिक संसाधनों का उपयोग किया है.सेक्टर 1/ सी में एक समर्पित सबस्टेशन स्थापित करने और बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करने की नगर प्रशासन के इलेक्ट्रिकल सेक्शन की पहल इसके निवासियों की जरूरतों को पूरा करने और विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है. मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार तथा महाप्रबंधक -प्रभारी (नगर प्रशासन- इलेक्ट्रिकल) राजुल हरकरनी के नेतृत्व में संसाधनों के कुशल उपयोग के माध्यम से नगर प्रशासन के इलेक्ट्रिकल सेक्शन ने बीएसएल टाउनशिप में ग्राहक संतुष्टि को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.
Related Articles
Comments
- No Comments...