(बोकारो)सेक्टर 2 ,9 पूजा पंडाल का उद्घाटन मंत्री बेबी देवी ने की

  • 22-Oct-23 12:00 AM

बोकारो 22 अक्टूबर (आरएनएस)। बोकारो सेक्टर 2 पूजा पंडाल का उद्घाटन उत्पाद मंत्री बेबी देवी ने फीता काटकर की । बोकारो के सेक्टर 2 और सेक्टर 9 पूजा पंडाल का उद्घाटन की ।इस दौरान मंत्री ने सभी के सुखमय जीवन उत्तम स्वास्थ की कामना माता रानी से की ,इस मौके पर झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर बोकारो उपायुक्त , बोकारो एसपी ने भी पूजा पंडालों का निरीक्षण करते हुए जायजा लिए।बोकारो में आज सप्तमी के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ भी पूजा पंडालों में देखने को मिला। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा पंडाल में पहुंचे और पट खुलते ही माता का दर्शन किए। बोकारो कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा की मां दुर्गा की कृपा से राज्य तरक्की करे और आगे बढ़े। उन्होंने कहा की झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की तरक्की के लिए काम कर रहे है लेकिन कुछ ऐसी शक्ति है जो उन्हे रोकने का काम कर रही है उन सब शक्तियों से लडऩे की शक्ति प्रदान करे।वही मंत्री बेबी देवी ने कहा की भगवान सबको खुशहाल रखे यही भगवान से कामना है।बोकारो उपायुक्त ने कहा की शांति पूर्वक तरीके से दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है।बोकारो के एसपी ने कहा की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है और सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है ताकि असामाजिक तत्वों पर नकेल कसा जा सके ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment