(बोकारो)सेल बोनस को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया

  • 07-Oct-24 12:00 AM

14-15 अक्टूबर को महात्मा गांधी गोलम्बर के पास दो दिवसीय महाधरना -ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा बोकारो 7 अक्टूबर (आरएनएस)। सेल बोनस को लेकर बोकारो स्टील प्लांट में विरोध प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों के खाते में बोनस का पैसा आ चुका है। लेकिन, बगैर समझौता भुगतान करने पर एनजेसीएस यूनियनें भड़की हुई हैं।इंटक, एटक, सीटू, एचएमएस और बीएमएस के राष्ट्रीय नेता और एनजेसीएस कमेटी के वरिष्ठ सदस्यों के आह्वान पर ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा बोकारो द्वारा बोकारो स्टील प्लांट गोल चक्कर के पास सेल प्रबंधन की मनमानी और मजदूर विरोधी कदम के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शन में सैकड़ों स्थाई और ठेका मजदूरों ने भाग लिया। प्रबंधन की मनमानी और तानाशाही रवैया के खिलाफ मजदूरों ने जोरदार नारेबाजी किया।बिना शर्त 39 महीने का एरियर का भुगतान करने, अविलंब वेतन समझौता करने, कपटपूर्ण ए.एस.पीएल.आइ.एस.(बोनस स्कीम) रद्द कर 40,500 से ज्यादा बोनस के लिए अविलंब वार्ता शुरू करने, 1.जनवरी .2022 से एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट सभी मजदूरों को देने,ए.डब्लू.ए. की राशि को ठेका मजदूरों के बेसिक पे में शामिल करने की मांग की गई।स्थाई प्रकृति के काम करने वाले ठेका मजदूरों को स्थाई करने, बी.जी.एच.में मेडिकल चेकअप के बहाने बैक डोर से ठेका मजदूरों की छंटनी पर रोक लगाने,एकतरफावाद की नीति को बंद कर द्विपक्षीय वार्ता नीति को अपनाने,आर.आइ.एन.एल के मजदूरों को नया वेज देने और मजदूर आंदोलन में भाग लेने के कारण प्रतिशोध पूर्ण कारवाई निलम्बन, चार्जशीट, और स्थानांतरण आदेश को वापस लेने आदि मांगों को जोरदार ढंग से प्रदर्शन के माध्यम से उठाया गया।प्रदर्शनकारी मजदूरों को सम्बोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि सेल प्रबंधन मजदूरों के प्रति संवेदनहीन हो गई है। एकतरफावाद चलाना चाहती है। प्रबंधन का कोई भी शर्त और मनमानी अब मजदूर नहीं चलने देगा।हर मनमानी का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। उपरोक्त सभी मांगों को बिना शर्त और अविलंब देना होगा। वार्ता शुरू करनी होगी।सभी मांगों को प्राप्त करने के लिए ट्रेड युनियन संयुक्त मोर्चा द्वारा 14-15 अक्टूबर को महात्मा गांधी गोलम्बर सेक्टर 4 के पास दो दिवसीय महा धरना दिया जायगा जिसमें हजारों-हजार मजदूर भाग लेंगे। इस महा धरना के बाद नवंबर महीने में दो दिवसीय हड़ताल किया जायगा जिसकी तारीख की घोषणा केन्द्रीय नेताओं के साथ बैठक के बाद की जायेगी। मजदूर तैयार है।प्रदर्शन को मुख्य रूप से इंटक के बीएन चौबे, सीटू के बीडी.प्रसाद, एटक के रामाश्रय प्रसाद सिंह, एचएमएस के राजेंद्र सिंह और बीएमएस के विनोद कुमार ने सम्बोधित किया। सभा की अध्यक्षता एटक के सत्येंद्र कुमार ने किया। कार्यक्रम में एसके मिश्रा, केएन सिंह, आर के सिंह, रंजय कुमार, अबु नसर, आरके गोरांई सहित सैंकड़ों मजदूर उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment