(बोकारो)सेल में बोकारो स्टील प्लांट के स्ट्रक्चरल शॉप द्वारा पहली बार बनाया गया बॉक्सन वेगन बॉडी

  • 10-Oct-23 12:00 AM

निर्मल महाराज बोकारो 10 अक्टूबर (आरएनएस)। सेल के इतिहास में बोकारो स्टील प्लांट द्वारा पहली बार बॉक्सन वेगन बॉडी के फेब्रिकेशन का कार्य स्ट्रक्चरल शॉप के द्वारा किया गया. मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स) जे वी शेखर, मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएं) अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (यातायात) ए के झा, श्री पी पी सिंह, महाप्रबंधक (आई.एम.एफ.) तथा शॉप्स विभाग के वरीय अधिकारी तथा कर्मचारीगण की उपस्थिति में अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा हरी झंडी दिखा कर इसका फ्लैग ऑफ किया गया.ज्ञातव्य हो कि बोकारो स्टील प्लांट के यातायात विभाग में बॉक्सन वेगन बॉडी का उपयोग हार्ड कोक लोडिंग, एल डी स्लैग लोडिंग तथा सिंटर लोडिंग के लिए किया जाता है तथा वर्तमान में इसकी कमी के कारण सुचारु रूप से कार्य संचालन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था. बाजार में एक बॉक्सन वेगन बॉडी की कीमत लगभग तीस से पैंतीस लाख रुपये के आसपास है जबकि स्ट्रक्चरल शॉप में एक बॉक्सन वेगन बॉडी बनाने में लगभग आठ लाख रुपये मात्र का ही खर्च लगा है. इस प्रकार अपने आंतरिक संसाधनों का उपयोग कर स्ट्रक्चरल शॉप ने लाखों रुपये तथा समय की बचत की है.स्ट्रक्चरल शॉप के महाप्रबंधक जे एन हांसदा के कुशल मार्गदर्शन में कुमार केशवेंद्र (प्रबंधक), संजीव कुमार झा (सहायक प्रबंधक) कपूर रंजन (ऑपरेटिव) की टीम ने अपने कड़ी मेहनत तथा तकनीकी ज्ञान का उपयोग कर पहला बॉक्सन वेगन बॉडी के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी ने स्ट्रक्चरल शॉप के वरिष्ठ अधिकारियों और टीम के सभी सदस्यों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment