(बोकारो)सैलानियों को लुभा रहा तेनुघाट डैम, नौका विहार का ले रहे आनंद
- 31-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 31 दिसंबर (आरएनएस)। नया साल का स्वागत करने के लिए लोगों में काफी उत्साह है. इसको लेकर तेनुघाट डैम के आसपास के क्षेत्रों में लोगो का धूम मच रही है. लोग चाह रहे हैं कि वर्ष 2024 का स्वागत नई ऊर्जा और उमंग के साथ किया जाए. 2023 के अंतिम दिन भी लोग पिकनिक स्पॉट पर पहुंच कर वन भोज का आनन्द ले रहे है. हालांकि यह भीड़ पहली जनवरी से काफी बढ़ जाएगी. पहली जनवरी से लोग परिवार के साथ पिकनिक का आनंद लेने, सैर सपाटा करने और डैम पर लगे मेले का आनन्द लेने पहुंचेंगे. वहीं प्रकृति की गोद में बसे डैम की भौगोलिक बनावट भी कुछ ऐसी है कि लोगों को काफी आकर्षित करती है.सादे लिबास में पुलिस बल तैनातवैसे साल के हर महीने पर्यटकों का यहां आना-जाना लगा रहता है, लेकिन जनवरी और फरवरी के महीने में हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. जिसके लिए सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन संयुक्त पहल करती है. जिला प्रशासन के द्वारा सभी जगह सादे लिबास में पुलिस बल तैनात किये गए है. कुछ पर्यटकों का कहना है कि डैम सुंदरता में चार चाँद लगा रहा है, मगर लोगो के द्वारा गंदगी भी कम नहीं फैलाई जा रही है. यदि लोग थोड़ा समझदारी दिखाए तो और भी सुंदर हो जायेगा. वहीं तेनुघाट डैम में लोग नौका विहार का भी खूब मजा उठा रहे है. तेनुघाट थाना प्रभारी आशीष कुमार पुरे दल-बल के साथ क्षेत्र में गश्ती कर रहे है.
Related Articles
Comments
- No Comments...