(बोकारो)स्टेटिक सर्विलांस टीम सभी छोटे - बड़े वाहनों की करें जांच उपायुक्त
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 20 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा आम चुनाव 2024 की तिथियां घोषित होने के साथ ही जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) द्वारा छोटे बड़े वाहनों की जांच की जा रही है। रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव, एसपी मनोज सवर्गिया, उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी आदि ने विधि व्यवस्था समेत निर्वाचन को देखते हुए जिले के सीमावर्ती आइईएल थाना गोमिया समीप चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिनियुक्त स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) के वाहन जांच पंजी की जांच की। साथ ही उन्हें चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश से अवगत कराया। कहा कि छोटे - बड़े सभी वाहनों की जांच करें। अगर कोई आपत्ति जनक सामग्री व राशि पाई जाती है, तो जब्ती की कार्रवाई करते हुए अविलंब जिला प्रशासन को उसकी सूचना दें। स्वयं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त पुलिस अधीक्षक डीडीसी, एसी, एसडीओ बेरमो आदि पदाधिकारियों ने लगभग 1 घंटे तक छोटे - बड़े - लक्जरी वाहनों की जांच की। वाहनों के डैस बोर्ड डिक्की आदि की जांच की गई। इसके अलावा विधि व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस कर्मियों को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...