(बोकारो)स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता रथ का फ्लैग-ऑफ
- 26-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 26 मार्च (आरएनएस)। बीएसएल में 16 से 31 मार्च तक जारी स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कार्यकारी निदेशक प्रभारी सी आर महापात्रा द्वारा इस्पात भवन परिसर से स्वच्छता रथ का फ्लैग-ऑफ किया गया. इस मौके पर अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सी आर मिश्रा, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ) अनीश सेनगुप्ता के साथ मुख्य महाप्रबंधक, वरीय अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे.स्वच्छता रथ के माध्यम से बोकारो स्टील सिटी के नागरिकों को स्वच्छता का सन्देश तथा स्वच्छता के बारे में जागरूकता का सन्देश दिया गया. स्वच्छता रथ पर वीडियो फिल्म के माध्यम से रोजमर्रा की जिंदगी में एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक से बचने का तथा अपने आस पास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाये रखने के लिए आम जनता को जागरूक किया गया.
Related Articles
Comments
- No Comments...