(बोकारो)स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थानÓ द्वारा गरगा बचाओ संकल्प यात्राÓ का शुभारंभ
- 24-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 24 दिसंबर (आरएनएस)।Óस्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थानÓ द्वारा आयोजित गरगा बचाओ संकल्प यात्राÓ का शुभारंभ बोकारो जिला के कसमार ग्राम स्थित श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना कर तथा यहां के समाजसेवी शिक्षाविद सह स्वतंत्रता सेनानी रहे स्व. सुरेश कुमार चौबे जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया और यह यात्रा यहां से निकलकर ग्रामवासियों को जागृत करते हुए मोटरसाइकिल द्वारा गरगा नदी के उद्गम स्थल यहां के कलौंदी बांध जलकुंड गई जिसका नेतृत्व समाजसेवी पूर्व डीएसपी सूरज भूषण शर्मा ने किया । कलौंदी बांध जलकुंड पहुंचकर यात्रा में शामिल सैकड़ों पर्यावरण प्रेमियों ने गरगा नदी के उद्गम स्थल की विधिवत पूजा किया । पं. अखिलेश ओझा और पं. कृष्ण मोहन चौबे ने वैदिक मंत्रों द्वारा पूजा कराया । इस अवसर पर आयोजित संकल्प सभा में संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा मुकुलÓ ने गरगा नंदी की उत्पत्ति का वर्णन करते हुए बताया कि गर्ग ऋषि ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से संबंधित यहां संपन्न यज्ञ में जल की समस्या को दूर करने के लिए अपने तपोबल द्वारा इस नदी की पवित्र धारा को भूगर्भ से इसी स्थान से प्रकट किया था । यह नदी गंगा की तरह ही पवित्र मानी जाती है । आज यह उद्गम स्थल अत्यंत प्रदूषित होकर गाद से भर गया है जिसकी साफ सफाई अत्यंत आवश्यक है । पहले सालोभर निकलने वाली नदी की जलधारा प्रदूषण के कारण अब लगभग सुख सी ही गई है जो अत्यंत चिंतनीय है । इस क्षेत्र के वासियों को इस नदी को मरने से बचाने के लिए आगे आना होगा । साफ सफाई और सघन वृक्षारोपण करना होगा क्योंकि जल ही जीवन है तथा अगर नदी का स्रोत सुख गया तो भयंकर जल संकट से लोगों को गुजरना होगा । सूरज भूषण शर्मा ने कहा कि कसमार वासी अपनी धरोहर गरगा नदी को मरने नहीं देंगे । जिला पार्षद अमरदीप महाराज ने कहा कि जिला प्रशासन और सरकार को इसकी साफ सफाई हेतु मजबूर किया जाएगा । यदुनंदन जायसवाल ने कहा कि कसमार के लोग अब जाग गए हैं और चुप नहीं बैठेंगे । मुखियापति धनलाल कपरदार ने कहा की जबतक यह कलौंदी बांध साफ नहीं होता हमसभी चैन से नहीं बैठेंगे । फिर "गरगा को जिंदा रहने दो - अविरल, निर्मल बहने दो के नारे के साथ यहां से गरगा बचाओ यात्राÓ पुन: प्रारंभ होकर बनचास , बाराडीह, गोपीनाथपुर और कटका में संकल्प सभाओं के माध्यम के वहां के ग्रामवासियों को जागृत करते हुए गरगा डैम तक जाकर समाप्त हुई । नदी की दुर्दशा को देखकर सबों का मन अत्यंत दुखी हुआ तथा यह निर्णय लिया गया कि इस नदी को बचाने केलिए सरकार और प्रशासन के विरुद्ध धरना, प्रदर्शन और अनशन का आयोजन क्रमवार किया जाएगा । 25 दिसंबर को यह यात्रा पुन: गरगा डैम से सुबह 10.30 बजे प्रारंभ होगी जो गरगा नदी के प्रदूषण और अतिक्रम की स्थितियों का अध्ययन करते एवं लोगो को जागृत करते हुए दामोदर में मिलन स्थल तक जाएगी । गरगा बचाओ संकल्प यात्रा में सुरेंद्र कुमार पांडेय, रघुबर प्रसाद, अखिलेश ओझा, शशि भूषण ओझा मुकुलÓ, अमरदीप महाराज, यदुनंदन जायसवाल, कपिल चौबे, तुलसी जयसवाल, शैलेंद्र तिवारी, गौरी शंकर सिंह, वीरेंद्र चौबे, मोहन चौबे, छोगालाल सिंह, प्रभुनाथ चौधरी, शैलेंद्र झा, नीरज कुमार, दीपक सिंह, दिलीप गंझू, निरंजन जयसवाल, रंजित जयसवाल, विजय त्रिपाठी, सतीश सिंह, अभय कुमार गोलू, वीणा देवी, टिंकू सिंह, मंजय सिंह, उमेश कपरदार, अनिल उपाध्याय, रवि रंजन, शिव विश्वकर्मा, लखीकांत मोदी, दयाराम परमार सहित कई पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...