(बोकारो)हर खेत तक पहुंचे धान का बीज, नहीं हो कोई कमी : उपायुक्त
- 15-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 15 जुलाई (आरएनएस)। धान रोपनी के मौसम को देखते हुए उपायुक्त अजय नाथ झा ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में कृषि एवं सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बीज वितरण की स्थिति की समीक्षा की। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले के हर खेत में धान की रोपनी हो, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए बीज की उपलब्धता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि बीज विक्रेताओं के साथ शीघ्र बैठक कर स्थानीय स्तर पर उचित एवं न्यूनतम दरों पर बीज की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि कालाबाजारी की संभावना समाप्त हो। कृषि-सहकारिता पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि बीज वितरण हेतु एक समग्र एवं चरणबद्ध कार्य योजना तैयार की जाए जिससे कम समय में अधिक किसानों तक बीज पहुंच सके। वितरण प्रक्रिया पारदर्शी और ट्रैक करने योग्य होनी चाहिए। इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में बीज बैंक स्थापित करने का निर्देश दिया ताकि आपातकालीन स्थिति में स्थानीय स्तर पर बीज की आपूर्ति संभव हो सके। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण प्रणाली अधिक सशक्त और सुलभ होगी। बैठक में उन्होंने जिला कृषि एवं सहकारिता पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कृषि कर्मियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। किसानों को बीज से जुड़ी तकनीकी जानकारी, रोपनी की विधियां और उर्वरक उपयोग की जानकारी भी समय-समय पर दी जाए। बैठक में डीडीसी शताब्दी मजूमदार, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्वेता गुडिय़ा, जिला कृषि पदाधिकारी मोहम्मद साहीद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...