(बोकारो)होटल में मारपीट तोडफ़ोड़ मामले में एक आरोपी शाहनवाज गिरफ्तार
- 30-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 30 दिसंबर (आरएनएस)। नयामोड स्थित वेस्टन फार्म होटल में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शुक्रवार की रात हुई मारपीट तोडफ़ोड़ मामले में सिटी थाना में दोनो पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई थी ।एक पक्ष से सिवनडीह निवासी शाहनवाज अंसारी ने मामला दर्ज करवाया था वहीं दूसरे पक्ष से होटल कर्मी आलोक वर्मा के द्वारा मामला दर्ज करवाया गया था सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी आलोक रंजन दल बल के साथ पहुंचे थे और घटना की जानकारी ली वहीं शनिवार को भी उपायुक्त के निर्देश पर चास एसडीएम प्रांजल ढांडा व सिटी डीएसपी आलोक रंजन उक्त होटल पहुंचकर होटल संचालक व कर्मियों से जानकारी लेने उपरांत सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर एक आरोपी शाहनवाज अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया वहीं सिटी डीएसपी ने बताया कि अन्य संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है ,जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा ।
Related Articles
Comments
- No Comments...