(बोकारो)होली और रमजान पर्व को लेकर अलर्ट मोड में रहेंगे सभी अधिकारी : उपायुक्त
- 12-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 12 मार्च (आरएनएस)। होली और रमजान पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक किया। मौके पर डीपीएलआर निदेशक मेनका, अपर नगर आयुक्त चास नगर निगम संजीव कुमार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ आदि उपस्थित थे। उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि होली एवं रमजान त्योहारों को लेकर संप्रदायिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सभी पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अलर्ट मोड पर रहेंगे। जिन्हें जो दायित्व दिया गया है,उसका वह पालन सुनिश्चित करेंगे। डीजे में अश्लील भड़काऊ गानों का इस्तेमाल नहीं हो,इसे संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। कोई किसी को जबरन रंग नहीं लगाएगा। किसी भी तरह की घटना होने या कोई मामला प्रकाश में आने पर तत्काल उसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारी को देंगे। जिला एवं अनुमंडल नियंत्रण कक्ष चालू रहेगा। उपायुक्त ने कहा कि सभी बीडीओ सीओ थाना प्रभारी आपस में समन्वय बनाकर क्षेत्र में काम करेंगे। उन्होंने संवेदनशील स्थानों एवं आसामाजिक तत्वों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। साथ ही, धारा 126 की कार्रवाई के लिए दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को प्रतिवेदन तामिला ससमय समर्पित करने को कहा।उपायुक्त ने क्रमवार थाना क्षेत्रों के संवेदनशील स्थानों/क्षेत्रों की जानकारी थाना प्रभारियों बीडीओ सीओ से प्राप्त की। उन्होंने संवेदनशील स्थानों क्षेत्रों पर विशेष निगरानी बरतने, आसामाजिक तत्वों की सूची तैयार कर उनकी गतिविधि पर नजर रखेंगे। सभी थाना अंचलाधिकारी आपस में बैठक कर क्षेत्र से संबंधित सूचनाओं को एक दूसरे से साझा कर,संयुक्त रणनीति पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि होलिका दहन की रात अगलगी की घटना की आशंका बनी रहती है। ऐसे में अधिकारियों एवं अग्निशमन विभाग को सतर्क रहने की जरूरत है। वहीं, पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने कहा कि सभी बीडीओ – सीओ एवं थाना प्रभारी आपस में समन्वय स्थापित कर पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराएंगे। पर्याप्त संख्या में जिले को पुलिस बल उपलब्ध है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सतत निगरानी की व्यवस्था रहेगी। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने पर ग्रुप के एडमिन के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। कहीं किसी के क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री या नकली शराब की बिक्री नहीं हो, इसे सभी सुनिश्चित करेंगे। सभी अपने आंतरिक श्रोतों को सक्रिय रखेंगे। इससे पूर्व, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने कहा कि कहीं किसी तरह की कोई चूक नहीं हो। सभी महत्वपूर्ण स्थानों चौक - चौराहों आदि पर दंडाधिकारी/पर्याप्त संख्या में पुलिस बल प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। सभी ससमय पहुंच अपने दायित्व जिम्मेवारी का निर्वहन करेंगे। बैठक में मुख्यालय डीएसपी अनिमेश गुप्ता, सीटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार, बेरमो एसडीपीओ वी एन सिंह, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी, सभी थानों के थाना प्रभारी ,पुलिस निरीक्षक समेत अन्य उपस्थित थे।उपायुक्त 9470526005 पुलिस अधीक्षक 9431706418अनुमंडल पदाधिकारी चास 9431126791अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो - 9631101825 जिला नियंत्रण कक्ष – 8986660333/06542-223705/247891/ डायल 100
Related Articles
Comments
- No Comments...