(बोकारो) अधिवक्ताओं के लिए नए अनुमंडल कोर्ट के परिसर में बैठने के लिए जगह की मांग की
- 06-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
निर्मल महाराज बोकारो 6 अक्टूबर (आरएनएस)। इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स ने बोकारो उपायुक्त से चास के अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय के नए परिसर में अधिवक्ताओं को बैठने की पूर्व की तरह व्यवस्था करने की मांग की है। इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा की चास के अनुमंडल मुख्यालय के नए परिसर का उदघाटन के बाद से अधिवक्ताओं को बैठने की व्यवस्था नही किया गया है जिसके कारण अधिवक्तागण न्यायिक कार्य सुचारू रूप से नही कर पा रहे है। अनुमंडल पदाधिकारी से अधिवक्ताओं ने बैठने की जगह की मांग की थी, उनके द्वारा टाल मटोल किया जा रहा है। जिसके विरोध में बोकारो के अधिवक्तागण तीन दिनों से अनुमंडल न्यायालय का बहिष्कार कर रहे है। जिसके कारण अनुमंडल न्यायालय में कोई न्यायिक कार्य नहीं हो रहा है। श्री गिरि ने बोकारो के उपायुक्त से इस संबध में हस्तक्षेप कर मामला को सुलझाने की अपील की है। सोमवार को बोकारो के अधिवक्तागण अनुमंडल न्यायालय परिसर में जुटकर इसका विरोध करेंगे। विरोध करने वालों में अधिवक्ता दिनेश प्रसाद शर्मा, रंजन कुमार मिश्रा, अतुल कुमार, फटीक चंद्र सिंह, संजय कुमार प्रसाद, चंडी चरण महतो, परीक्षित कुमार यादव, सुखदेव पांडेय, सुरेश चंद्र महतो, अनंत कुमार पांडेय, प्रकाश कमल महतो, कामदेव महतो, मो. हसनैन आलम, संजीत महतो, संदीप सिंह, दीपिका सिंह, वंशिका सहाय, संजीत कुमार सिंह, अशोक महथा, राणा प्रताप शर्मा, रीना कुमारी, शंकर दे, अशोक यादव, निखिल कुमार दे, सुभाष चंद्र नायक, इत्यादि शामिल है। उक्त बात की जानकारी अधिवक्ता रंजित गिरी ने प्रेस रिलीज जारी कर दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...