(बोकारो) अनुकंपा समिति ने 09 की नियुक्ति के लिए की अनुशंसा
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 12 अक्टूबर (आरएनएस)। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई। बैठक में कुल 20 मामलों पर सुनवाई की गई।बैठक में उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी.,अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता मेनका, स्थापना उप समाहर्ता मनीषा वत्स, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती,जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक मो. नूर आलम खान, बेरमो अंचलाधिकारी मधु कुमारी, चंदनकियारी अंचलाधिकारी रवि आनंद, समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। उपायुक्त कुलदीप चौधरी व समिति के अन्य सदस्यों ने क्रम वार सभी मामलों की गहनता से समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने आवेदक द्वारा किए गए आवेदन,अभिभावक का मृत्यु प्रमाण पत्र, आवेदक की शैक्षणिक योग्यता, जाति/आय/आवासीय/चरित्र प्रमाण पत्र एवं परिवार के सदस्यों की जानकारी उनकी एनओसी एवं संबंधित विभागों में रिक्त पड़े पदों की जानकारी ली। उपायुक्त ने विभागों से अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए कुल 20 मामलों पर सुनवाई की और स्थापना उप समाहर्ता को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।विभिन्न विभागों से संबंधित था मामलाजिला अनुकंपा समिति के समक्ष टीटीपीएस ललपनीया का 02 मामला, पुलिस विभाग का 01 मामला, अंचल कार्यालय बेरमो का 01 मामला,अंचल कार्यालय चास का 03 मामला, आइटीआइ बोकारो का 01 मामला, जैप फोर बोकारो का 01 मामला, स्वास्थ्य विभाग का 01 मामला, अंचल कार्यालय गोमिया का 01 मामला, अंचल कार्यालय चंदनकियारी का 02 मामला, जिला जनसंपर्क कार्यालय का 01 मामला, कृषि उत्पादन बाजार समिति का 01 मामला, शिक्षा विभाग का 03 मामला, उपकारा तेनुघाट का 01 मामला, अनुमंडल कार्यालय चास का 01 मामला प्रस्तुत किया गया था। 09 की नियुक्ति का समिति ने की अनुशंसाइसी क्रम में सभी आहर्ता पूर्ण करने और जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन कर कुल 09 मामलों पर सुनवाई करते हुए आवेदकों की अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए समिति ने अनुशंसा की। उपायुक्त ने इस बाबत स्थापना उप समाहर्ता को जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 09 मामलों में 02 मामला टीटीपीएस ललपनीया, 01 मामला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बोकारो, 02 मामला अंचल कार्यालय चास, 01 मामला झारखंड सशस्त्र पुलिस बोकारो, 01 मामला चंदनकियारी अंचल कार्यालय, 02 मामला शिक्षा विभाग का रहा। वहीं, अन्य 02 मामलों में आवेदक की आयु छंद करने के लिए संबंधित विभाग को पत्राचार करने एवं 01 मामले में निर्धारित समय पूर्ण होने के बाद आवेदक द्वारा आवेदन करने को लेकर समिति ने आवेदन को रद करने का निर्देश दिया। जबकि, शेष मामलों पर निर्णय स्थगित रख जरूरी दस्तावेज पूर्ण करने/आवेदक को अगली बैठक में उपस्थित होने एवं कुछ दस्तावेजों के सत्यापन को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। उपायुक्त ने स्थगित मामलों को पूर्ण दस्तावेज के साथ अगली बैठक में प्रस्तुत करने को कहा। मौके पर जिला स्थापना कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...