क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
मात्र 21दिनों में 18 हजार से अधिक लोगों ने भरे संकल्प पत्र बोकारो 7 अक्टूबर (आरएनएस)। तेरापंथ धर्म संघ के ग्यारहवें आचार्य श्री महाश्रमण जी की आध्यात्मिक प्रेरणा से अभातेयुप अपने सेवा संस्कार संगठन जैसे त्रिआयामी उद्देश्यों की पूर्ति करते हुए सेवारत है।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा ने इस नेत्रदान की जानकारी देते हुए बताया कि अभातेयुप द्वारा नेत्रदान के क्षेत्र में पूरे भारत और नेपाल में अपनी 363 शाखा परिषदों के माध्यम से अब तक 18 हजार से भी ज्यादा लोगों का मृत्युपरांत नेत्रदान करवाया जा चुका है। विदित हो एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो अंधकारमय जीवन रोशन होते हैं। अभातेयुप के महामंत्री अमित नाहटा ने इस अभियान में स्थानीय शाखा परिषद् की जागरूकता व परिवारजन की उत्कृष्ट भावना के प्रति साधुवाद प्रकट किया और लोगों को अभातेयुप के इस अभियान में सहयोग का आह्वान किया। अभातेयुप के 60 साल पूरे होने पर नेत्रदान के क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया।अभातेयुप षष्ठीपूर्ति के राष्ट्रीय संयोजक एवं अभातेयुप उपाध्यक्ष पवन मांडोत ने बताया कि पूरे देश और नेपाल की 363 शाखा परिषद् के माध्यम से लगातार 21 दिनों तक नेत्रदान पर विजन फॉर विजन लेस नामक अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत देश और नेपाल के कई हिस्सों में नेत्रदान जागरूकता हेतु सेमिनार रैली ,संकल्प पत्र मोटिवेशनल वीडियो, आदि माध्यमों से कार्यक्रम चलाए गए।लगभग 18 हजार से अधिक लोगो ने मरणोरांत नेत्रदान की भावना जताते हुए संकल्प पत्र अपनी सहमति से भरे।इस महनीय कार्य में नेत्रदान के राष्ट्रीय प्रभारी सुनील दुगड़,सह प्रभारी कमलेश भंसाली,कोमल डागा ,कैलाश जैन और उनकी टीम पूरे देश और नेपाल की शाखाओं से संपर्क कार्य इस कार्य को गति प्रदान कर रही है।तेयुप चास बोकारो के अध्यक्ष चन्दन बाँठिया ने नेत्रदान से जुड़ी कई भ्रांतियां बताई नेत्रदान किसी भी उम्र के व्यक्ति का हो सकता है। मृत्युपरांत छह घंटे के भीतर आई बैंक की मदद से यह कार्य संपादित करवाना होता है।अभातेयुप षष्ठी पूर्ति के अंतर्गत हमारे क्षेत्र में जागरूकता रैली सेमिनार,संकल्प पत्र आदि का आयोजन किया गया।परिषद् मंत्री अमृत लोढा ने बताया कि अब तक चास बोकारो परिषद् के सहयोग से 20 से ज्यादा नेत्रदान करवाए जा चुके है।परिषद् नेत्रदान संयोजक अरिहंत जैन ने बताया कि हमारी संस्था ऐसे मानव सेवा के कार्यों में सदैव तत्पर रहती है। नेत्रदान करवाने के लिए 8271771777 से संपर्क किया जा सकता है।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies