(बोकारो) अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड निर्माण के लक्ष्य को पूरा करे: उपायुक्त
- 29-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 29 नवंबर (आरएनएस)। समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त विजया जाधव ने आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक की। बैठक के क्रम में उपायुक्त विजया जाधव ने जिले में आयुष्मान कार्ड जारी लोगों की जानकारी ली। वहीं, जिले का लक्ष्य पूछा। जिस पर जिला कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि जिले का लक्ष्य 14 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी करना है, जिसमें अब तक 55 फीसदी लगभग 7 लाख 55 हजार लोगों को ही आयुष्मान भारत कार्ड जारी हुआ है। इस पर उपायुक्त ने छुटे हुए लगभग 6.5 लाख लोगों को आयुष्माण कार्ड जारी करने को लेकर पूरे दिसंबर महिने में अभियान चलाने का निर्देश दिया। समीक्षा क्रम में राशन कार्ड एवं आधार कार्ड में लोगों के नाम विवरणी में त्रुटि के कारण कार्ड जारी होने में परेशानी की बात कहीं गई। इस पर उपायुक्त ने जिला आपूर्ति विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को समन्वय स्थापित कर एक साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने बैठक में उपस्थित डीपीएम दीपक कुमार को इस बाबत पत्र जारी करने को कहा। सभी सहिया को लक्ष्य देने का निर्देश दिया। विस्तार से जानकारी के लिए अगली बैठक में बीमा कंपनी के कलस्टर हेड को शामिल होने और बैठक में उठे विभिन्न बातों को राज्य स्तरीय समिति के समक्ष रखने को लेकर पत्राचार करने को कहा। बैठक में सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. अरविंद कुमार, नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, अनुमंडल अस्पताल बेरमो चिकित्सा पदाधिकारी डा. एन पी सिंह, चास अनुमंडल स्तरीय चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंड स्तरीय चिकित्सा पदाधिकारी जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिजीत कुमार, विभिन्न निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि, आयुष्मान मित्र समेत अन्य उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...