(बोकारो) अमर बाउरी एवं उनकी पत्नी के प्रॉपर्टी का एसीबी को नही मिला कोई प्रमाण

  • 01-Nov-23 12:00 AM

बोकारो 1 नवंबर (आरएनएस)। रघुवर दास सरकार में शामिल पांच पूर्व मंत्रियों के खिलाफ पीई दर्जबता दें कि हेमंत सरकार की कैबिनेट के आदेश के बाद रघुवर दास सरकार में शामिल पांच पूर्व मंत्रियों के खिलाफ एसीबी ने पीई (प्रीमनलरी इन्क्वाइरी) संख्या 02/2023 दर्ज की है. इसके साथ ही झारखंड हाईकोर्ट में वर्ष 2020 में पंकज कुमार यादव ने रघुवर सरकार में मंत्री रहे नीलकंठ सिंह मुंडा, नीरा यादव, अमर बाउरी, लुइस मरांडी और रणधीर सिंह की संपत्ति की जांच के लिए एक जनहित याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि रघुवर सरकार के पूर्व मंत्रियों ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है. इनकी संपत्ति में मंत्रित्व कार्यकाल के दौरान 200 प्रतिशत से लेकर 1000 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है. इसलिये उक्त सभी लोगों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए और इनके कार्यकाल में हुए निर्णयों की जांच भी एसीबी से करवायी जानी चाहिए.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment