(बोकारो) इलेक्ट्रो स्टील कर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत, 13 लाख रु. मुआवजा पर सहमति

  • 18-Nov-23 12:00 AM

वार्ता में प्रबंधन ने दिया अश्वासन, तब उठाया गया शवबोकारो ,18 नवंबर (आरएनएस)। वेदांता इलेक्ट्रोस्टील (ईएसएल) में कार्यरत ठेका कर्मी टुपलाल महतो की शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वह बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के बोगुला गांव का रहने वाला था. रात में वह ड्यूटी के बाद साइकिल से घर लौट रहा था. रास्ते में किसी वाहन की चपेट में आकर वह घायल हो गया था. घटना के बाद परिजन उसे चंदनकियारी सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.इधर, टुपलाल की मौत के बाद परिजनों ने शव को सीएचसी में ही रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. शनिवार की सुबह ईएसएल प्रबंधन, पुलिस प्रशासन व मृतक के परिजनों समेत स्थानीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वार्ता हुई. वार्ता में प्रबंधन की ओर से मृतक की पत्नी छवि देवी को 13 लाख रुपये मुआवजा व नियोजन देने पर सहमति बनी. प्रबंधन ने पत्नी को तत्काल 2 लाख रुपये का चेक सौपा और बाकी पैसे तीन महीने के अंदर भुगतान करने का लिखित आश्वासन दिया है. दोनों पक्षों में सहमति के बाद चंदनकियारी पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चास अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. टुपलाल महतो ईएसएल बोकारो में ठेका कंपनी के अधीन विद्युत केंद्र में कार्यरत था.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment