(बोकारो) एईआरओ को मीडिया कंप्लेंट - एमसीएमसी एवं पेड न्यूज का मिला प्रशिक्षण
- 28-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 28 दिसंबर (आरएनएस)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशासनुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर संबंधित पदाधिकारियों/कर्मियों के लिए जिला परिषद कार्यालय सभागार में आयोजित छह दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन गुरुवार को सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) सह बीडीओ – सीओ को मीडिया कंप्लेंट,एमसीएमसी एवं पेड न्यूज का प्रशिक्षण दिया गया। बतौर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी सफीक आलम ने सभी प्रशिक्षुओं को क्रमवार मीडिया कंप्लेंट,एमसीएमसी एवं पेड न्यूज आदि के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने प्रशिक्षण में विभिन्न सोशल मीडिया में सम्भावित भ्रामक खबरों के प्रकाशन पर नियंत्रण अथवा पत्र - पत्रिकाओं में पेड न्यूज संबंधित परिस्थितियों में त्वरित कार्रवाई जैसे मामलों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। मौके पर सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ)/अंचलाधिकारी (सीओ) समेत जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मी आदि उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...