(बोकारो) एन डब्लू विभाग के कांफ्रेंस हॉल में स्विच गियर पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

  • 07-Nov-23 12:00 AM

बोकारो 7 नवंबर (आरएनएस)। कार्यालय - एन डब्लू विभाग के कांफ्रेंस हॉल में 6.6/12 स्विच गियर पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 07.11.2023 से 08.11.2023 तक के लिए मेसर्स सीमेंस लिमिटेड के संकाय संदीप कोले के सहयोग से किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के उदघाटन सत्र मे कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (डी एन डब्लू), संजीव भारतीय, महाप्रबंधक (डी एन डब्लू), संजय कुमार तथा महाप्रबंधक (मा.सं.वि.), देवाश्री रानी टोप्पो उपस्थित थे. सर्वप्रथम वरीय प्रबन्धक (मा.सं.वि.) जी के सिंह ने मुख्य अतिथि तथा सभी प्रतिभागियों के स्वागत के साथ - साथ इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सैद्धांतिक ज्ञान के अलावा वास्तविक उपकरण पर प्रयोगात्मक ज्ञान हासिल करने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है.कार्यक्रम का उदघाटन कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (डी एन डब्लू ), संजीव भारतीय ने किया. अपने सम्बोधन में संजीव भारतीय ने इस कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा सभी प्रतिभगियो से इस कार्यक्रम से अधिकतम ज्ञान हासिल करने की अपील की. महाप्रबंधक (मा.सं.वि.), देवाश्री रानी टोप्पो ने भी सभी प्रतिभगियो से इस कार्यक्रम को अन्त: क्रियात्मक बनाकर अधिकतम ज्ञान अर्जित करने तथा अपने अर्जित ज्ञान को विभाग के लोगों के साथ साझा करने का अनुरोध किया. कार्यक्रम के आयोजन मे वरीय ओपरेटिव (मा.स.वि.), राकेश कुमार तथा कौशलेन्द्र प्रताप सिंह का सराहनीय योगदान रहा.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment