(बोकारो) एमजीएम बोकारो की टीम सीबीएसई ईस्ट जोन जूडो लिए पटना रवाना
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 27 अक्टूबर (आरएनएस)। नॉलेज ग्राम इंटरनेशनल स्कूल पटना में 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सीबीएसई पटना एवं इलाहाबाद रीजन टेस्ट जोन जूडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के 39 खिलाड़ी शुक्रवार कोपटना रवाना हुए. खिलाडिय़ों में अंडर 11 बालक वर्ग में शुभम कुमार एवं बालिका वर्ग में प्रियांशी गौरव अंडर 14 बालक वर्ग में प्रिंस कुमार, यश राज, सिद्धार्थ सिंह, अर्पित टोप्पो बालिका वर्ग में श्रेया, प्रियदर्शनी सिंह, आकृति कुमारी, रिचा नंदा, स्पर्श राज अंडर 17 बालक वर्ग में अर्जन खान, राजवीर सिंह, जयंत कुमार, आदित्य कुमार, ऋषिकांत कुमार, आरव भारद्वाज, स्पर्श आर्यन, बालिका वर्ग में आकांक्षा कुमारी, सुरभि कुमारी, अंशिका शौर्य, आस्था पांडेय, साक्षी श्रीवास्तव, नेहा कुमारी, श्रुति श्री एवं अंशिका कुमारी, अंडर 19 बालक वर्ग में शशांक शौर्य, आयुष राज पाठक, लकी कुमार, ऋषिकेश कुमार, प्रियांशु राज सिंह, खुश निहाल सिंह शामिल हैं. वहीं बालिका वर्ग में आयुषी सिंह, आना शांडिल्य, अदिति सिंह, कुमारी अदिति, आयशा रंजन, प्राची कुमारी एवं टीम कोच राजीव कुमार सिंह कथा टीम मैनेजर अनुप्रिया शामिल है. खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए स्कूल के प्राचार्य रेजी सी वर्गीस ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया और उन्हें अनुशासन के साथ खेलने की प्रेरणा दी. मौके पर उप प्राचार्य राखी बनर्जी, एवं स्कूल के शिक्षक ओमप्रकाश तिवारी, राजेश्वर सिंह, मीनाक्षी कुमारी, सौरभ कुमार एवं वंदना कुमारी मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...