(बोकारो) ओएनजीसी सीबीएम परिसंपत्ति स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया
- 02-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 2 अक्टूबर (आरएनएस)। स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत ओएनजीसी सीबीएम परिसंपत्ति,बोकारो द्वारा 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक विभिन्न स्वच्छता जागरूकता संबंधित कार्यकर्मों के साथ स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया।भारत सरकार के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस को मनाने हेतू ओएनजीसी सीबीएम कार्यालय द्वारा बोकारो स्थित सरकारी बस स्टैंड एवम निजी बस स्टैंड में सफाई अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। विदित हो कि ओएनजीसी द्वारा स्वच्छता अभियान के लक्षित इकाई के तहत दो गंदगी वाला जगह को स्वच्छ एवम सुंदरीकरण का बीड़ा उठाया,जिसमें बोकारो बस स्टैंड एवम गोमीया पुलिस स्टेशन शामिल था एवम ओएनजीसी द्वारा इसे साफ सफाई कर जिले वासियों को स्वच्छ रखने हेतु आह्वान भी किया गया।इसी स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 2 अक्टूबर के अवसर पर एवम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर बस स्टैंड ,बोकारो में ओएनजीसी बोकारो के कार्यकारी निदेशक परिसंपत्ति प्रबंधक आदित्य जौहरी के द्वारा फीता काटकर एवम वृक्षारोपण कर स्वच्छ भारत दिवस का उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर आदित्य जौहरी ने कहा कि आज का दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिन है एवम गांधी जी का कथन कि अगर सभी लोग 3 मीटर की सफाई खुद से करें तो हमारा देश खुद ब खुद साफ हो जायेगा।परिसंपत्ति प्रबंधक ने उक्त अवसर पर बस स्टैंड में उपस्थित लोगों से स्वच्छता में जनभागीदारी की अपील की, एवम सभी से इसे स्वच्छ रखने का आग्रह भी किया।इस अवसर पर ओएनजीसी,बोकारो के भूतल प्रबंधक असीम कुमार, रानीगंज ब्लॉक प्रमुख बरनाली दास , उपतल दल प्रमुख आलोक दास,प्रमुख मानव संसाधन दयानंद कालुंडिया , प्रमुख कूप सेवाएं दिलीप कुमार,आलंबन प्रबंधक बलवीर सिंह,प्रभारी सीएसआर डॉली कुमारी,प्रभारी सुरक्षा विष्णु बहादुर पांडे, प्रबंधक मानव संसाधन -शुभम चौधरी एवम वरिष्ट राजभाषा अधिकारी शशि शेखर एवम जनसमूह उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...