(बोकारो) कांग्रेस पार्टी ने अब तक बोकारो विधानसभा से प्रत्याशी की घोषणा नही की है पर नामांकन का दौर जारी है

  • 28-Oct-24 12:00 AM

बोकारो 28 अक्टूबर (आरएनएस)। बोकारो विधानसभा क्षेत्र में अब नामंकन प्रक्रिया में तीन दिन ही शेष रह गए है। इस सीट से कांग्रेस ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नही किया है, जिसे लेकर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।इसी असमंजस की स्थिति में कांग्रेस के दो वरीय नेता तो एक कार्यकर्ता ने नामंकन पत्र खरीदकर असमंजस की स्थिति को और बढ़ा दिया है। शुक्रवार को सबसे पहले कांग्रेस की प्रदेश महासचिव स्वेता सिंह ने अपना नामंकन पत्र खरीदा, फिर शनिवार को पार्टी के दूसरे प्रदेश महासचिव जवाहरलाल महथा ने भी अपना नामंकन पत्र खरीद लिया फिर कांग्रेस के साधारण कार्यकर्ता डुमजोर चास निवासी रफीक अंसारी ने भी अपना नामंकन पत्र खरीदकर असमंजस की स्थिति को और बढ़ा दिया है।कांग्रेस पार्टी ने अब तक बोकारो सीट के लिए अपने आधिकारिक उम्मीदवार की घोषणा नही की है, परन्तु एक ही पार्टी से तीन दाबेदारों ने नामंकन पत्र खरीद कर पार्टी को भी असमंजस की स्तिथि में ला खड़ा किया है। स्वेता सिंह बोकारो के पूर्व मंत्री और गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले स्वर्गीय समरेश सिंह की पुत्रवधू है,जिन्हें कांग्रेस ने 2019 के विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया था, उंन्होने पिछले चुनाव में 99 हज़ार वोट लाकर भाजपा को गम्भीर चुनौती पेश की थी। उंन्होने कहा है कि उन्हें पार्टी के वरिष्ट नेताओं से संकेत मिला है तो ही अपना नामंकन पत्र खरीदा है उन्हें अब पार्टी के निर्णय का इंतज़ार है।इधर जवाहरलाल महथा ने बताया कि उन्हें भी हरी झंडी मिली तो उन्होंने निर्देशों का पालन किया है। गौरतलब है कि बोकारो विधानसभा सीट के लिए कुल 24 दाबेदारों ने पहले दौर में अपनी दाबेदारी प्रस्तुत की थी, जिसे देख लोगों में यह चर्चा भी हुई थी कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं से ज्यादा नेता मौजूद है, अब यह स्थिति शायद यह बता रही है कि लोगो की चर्चा बस यूं ही नही थी।बहरहाल अब गेंद पूरी तरह से पार्टी के पाले में है। पार्टी नेतृत्व अगर फैसला लेने में और बिलम्ब करती है तो निश्चय ही यह कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुँचाने वाला होगा।कांग्रेस पार्टी ने अब तक बोकारो विधानसभा से प्रत्याशी की घोषणा नही की है पर कांग्रेस पार्टी से अब तक दो वरीय नेता सहित एक कार्यकर्ता ने नामांकन पत्र खरीद चुका है ,कहा जाय की कांग्रेस पार्टी में नामांकन का दौर जारी है ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment