(बोकारो) कोयला व्यवसायी अरुण सिंह के बंद आवास में चोरी

  • 10-Oct-23 12:00 AM

बोकारो 10 अक्टूबर (आरएनएस)। बोकारो जिले के बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो के यमुना नगर निवासी कोयला व्यवसायी अरुण सिंह के बंद आवास में चोरों ने बीती रात यानि 9 अक्टूबर की रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया।घटना की जानकारी पड़ोसियों ने बेरमो थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे। घटना के संबंध में पड़ोसियों ने बताया कि आवास के मालिक अरुण सिंह पिछले 10 दिनों से अपने बेटे व बहू से मिलने मुंबई गए हुए हैं। बंद आवास का फायदा उठाकर चोरों ने इस घंटना को अंजाम दिया। घर के पीछे खिड़की का ग्रिल व लॉक टूटा हुआ है, इससे अनुमान लगाया जाता है कि चोर इसी के सहारे घर में प्रवेश किया है। घर में रखें सामान सहित अलमीरा का लॉक तोड़कर उसमें रखें सामानों को लेकर फरार हो गये। चोर चारदीवारी फांद कर पड़ोसी के चारदीवारी में पहुंचे। पड़ोसी की नजर चोरों पर पड़ी, तब जाकर घटना की जानकारी हुई।बंद आवास में बढ़ी चोरी की घटनाबोकारो जिले के चास व बेरमो अनुमंडल में चोरी की घटना में बढ़ोतरी हुई है। विशेषकर बंद आवासों में चोरी की घटनाएं अधिक हो रही है। पुलिस के अलर्ट के बाद भी चोर घटना को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं। सवाल है कि पुलिस पेट्रोलिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है या फिर चोरों में पुलिस का तनीक भी खौफ नहीं है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment