(बोकारो) गरगा नदी और सरकारी ज़मीन को मुक्त कराने की मांग

  • 14-Dec-23 12:00 AM

बोकार 14 दिसंबर (आरएनएस)। स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थानÓ के महासचिव शशि भूषण ओझा मुकुलÓ ने बोकारो के डीएफओ को पत्र लिखकर तथा इसकी प्रतिलिपि उपायुक्त बोकारो, अनुमंडल पदाधिकारी चास और पर्यावरण संरक्षण समिति बोकारो को देकर बताया है कि लोहांचल कोऑपरेटिव (उद्यमी सहकारी लोहांचल कांप्लेक्स समिति लि.) द्वारा गरगा नदी, सरकारी जमीन एवं वनभूमि पर नजायज कब्जा किया जा है साथही इस जमीन पर मौजूद दर्जनों वृक्षों को भी अवैध रूप से काटकर वहां डोजरिंग कर दिया गया है । इस जमीन पर अवैध बस्तियों को भी बसाने का प्रयास लोहांचल कोऑपरेटीव द्वारा किया जारहा है । पत्र के माध्यम से निवेदन किया गया है कि नाजायज तरीके से नदी की जमीन, सरकारी जमीन एवं वनभूमि को कब्जा करने तथा दर्जनों वृक्षों को अवैध रूप से काटने पर सख्त करवाई की जाय जिससे पर्यावरण से खिलवाड़ करने वालों पर अंकुश लगे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment