(बोकारो) छात्रा के साथ बदसलूकी को ले युवकों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट
- 16-Jan-24 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 16 जनवरी (आरएनएस)। सीसीएल के गोविंदपुर कॉलोनी में सोमवार की देर रात्रि युवकों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई।मारपीट में गोविंदपुर कॉलोनी निवासी एक 25 वर्षीय युवक सीताराम मांझी का सर फट गया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज डीवीसी के बोकारो थर्मल अस्पताल में करवाई गई। वही राजाबजार नीचे टोला निवासी युवक प्रकाश कुमार जितेंद्र कुमार एवम अमन कुमार को भी हल्की चोटें आईं है। मारपीट के पीछे कारण एक छात्रा के साथ बदसलूकी करना बताई जा रही है। घटना से संबंधित शिकायत स्थानीय बोकारो थर्मल थाना की पुलिस से किया गया। वही स्थानीय समाजसेवी दीपक वर्मा, पप्पू यादव आदि लोगो के अनुरोध पर थाना परिसर में मंगलवार को बैठक हुई।जिसमे बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रूपेंद्र कुमार राना एवम एसआईं बिक्रांत मुंडा ने शिकायतकर्ता के द्वारा केश नहीं करने का अनुरोध के बाद आरोपी सभी उवको से माफी मनवाई गई एवम दुबारा ऐसी गलती नही करने का बॉन्ड करवाने के बाद छोड़ दिया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...