(बोकारो) छात्रा रिया की मां बोली- बेटी साहसी थी, आत्महत्या नहीं कर सकती
- 01-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 1 दिसंबर (आरएनएस)। हॉस्टल के बाथरूम में फंदे पर लटका मिला था शव, मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टमजवाहर नवोदय विद्यालय, तेनुघाट की मृत छात्रा रिया के शव का मेडिकल बोर्ड की निगरानी में गुरुवार को पोस्टमार्टम कर दिया गया. इधर, छात्रा की मां ने कहा कि बेटी साहसी थी. आत्महत्या नहीं कर सकती है. प्रशासन पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए. ज्ञात हो कि 29 नवंबर की देर शाम 11वीं की छात्रा का शव स्कूल के हॉस्टल के बाथरूम में दुपट्टा के सहारे फंदे पर लटका मिला था. मामले को गंभीरता से लेते हुए बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने मेडिकल बोर्ड की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया था. मेडिकल बोर्ड में तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डॉ बिनोद तिवारी, बेरमो अस्पताल के डॉ जितेंद्र कुमार, गोमिया अस्पताल की डॉ चंचला व कसमार सीओ सुरेश कुमार सिन्हा शामिल थे.छात्रा के परिजन गुरुवार की सुबह अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट पहुंचे. उनके विलाप से माहौल गमगीन हो गया. छात्रा की माता गुडिया देवी, दादी सुषमा देवी, बड़ी बहन श्रेया कुमारी, चाचा मानवेन्द्र कुमार का रो-रोकर बुरा हाल था. पिता मनोज कुमार गुजरात की प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. माता गुडिय़ा देवी व बहन श्रेया कुमारी ने शंका जाहिर करते हुए बताया कि रिया पढ़ाई के तनाव में कभी फांसी नहीं लगा सकती है. वह मन और विचार से काफी मजबूत थी. उसके साथ कुछ गलत हुआ है. उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त किया गया है।.उन्होंने उच्चाधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की. इधर, तेनुघाट ओपी प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि छात्रा के कमरे से मोबाइल और कुछ सामान जप्त किए गए हैं. अनुसन्धान जारी है.
Related Articles
Comments
- No Comments...