(बोकारो) ज्वेलरी दुकान में चोरी के आरोपी गिरफ्तार
- 07-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
ऑनलाइन गेमिंग में 9 लाख हारने के कारण चोरी की वारदात को अंजाम दिया था बोकारो 7 मार्च (आरएनएस)। बीते एक मार्च को सेक्टर एक राम मंदिर मार्केट स्थित जगदंबा ज्वेलर्स में सेंधमारी कर लाखों रुपए की ज्वेलर्स की चोरी हुई थी ,दुकान मालिक के द्वारा सिटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी ,पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी के निर्देशानुसार ,नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन के नेतृत्व में एक छापामारी टीम गठन कर सेक्टर 1 विकास नगर निवासी सोनू सिंह को गिरफ्तार किया जिसकी सेक्टर 1 मार्केट में अपनी एक दुकान भी है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग के दुष्प्रभाव के कारण उक्त युवक ने 9 लाख रुपया हार गया. उसके बाद युवक ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सोनू ऑनलाइन गेम में 9 लाख रुपये की एक बड़ी राशि हार गया. इस नुकसान की भरपाई के लिए उसने अपने मार्केट में ही स्थित ज्वेलरी की दुकान में चोरी करने का निर्णय लिया. आगे सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि सोनू ने राम मंदिर मार्केट में स्थित ज्वेलर्स के यहां सेंधमारी कर चोरी की. चोरी के सामान को पुराने फल दुकान में छुपाकर रख दिया ताकि समय आने पर उसे बेच सके.मामले की छानबीन के बाद, सोनू की संलिप्तता इस चोरी में सामने आई, पुलिस उसे सख्ती से पूछताछ की तो उसने. अपनी संलिप्तता स्वीकार की और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर चोरी गए जेवरात भी उसके फल के पुराने दुकान से बरामद कर लिया गया।बता दें कि बीते 1 मार्च को दुकान के मालिक ने 22 लाख की चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
Related Articles
Comments
- No Comments...