(बोकारो) झारखंड के 5 मजदूर सऊदी अरब में फंसे, सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई
- 28-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
-बोकारो, गिरिडीह व हजारीबाग के हैं मजदूर, वीडियो बना बताई स्थितिबोकारो 28 नवंबर (आरएनएस)। बोकारो, गिरिडीह और हजारीबाग जिले के 5 मजदूर सऊदी अरब में फंसे हुए हैं. मजदूरों न वीडिओ बनाकर केंद्र व झारखंड सरकार को वतन वापसी की गुहार लगाई है. खबर मिलने के बाद मजदूरों के परिजनों ने भी केंद्र व राज्य सरकार से उनकी सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने की मांग की है. मजदूरों ने कहा है कि कंपनी ने उन्हें पिछले आठ महीने से वेतन नहीं दिया है. खाने-पीने की भी दिक्कत हो रही है. सभी मजदूरो की बीजा की अवधि भी समाप्त हो गई है। इधर, मजदूर हित में काम करनेवाले सिकंदर अली ने केंद्र व राज्य सरकार से सऊदी अरब में फंसे मजदूरों को वापस लाने में मदद की अपील की है. कहा कि यह पहली घटना नहीं है. काम की तलाश में मजदूर विदेश जाते हैं और वहां उनको यातनाएं झेलनी पड़ती हैं. बड़ी मुश्किल से स्वदेश लौट पाते हैं. पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं.ऐसे में सरकार को इस पर ठोस कदम उठाने की जरूरत हैं सऊदी अरब में फंसे मजदूरों में गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड की कुसमाडीह पंचायत के जगदीश महतो, बोकारो जिले की पेंक नारायणपुर के जिवलाल महतो, विनोद महतो और हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र की चानो पंचायत के चिंतामन महतो व वीरेन्द्र महतो शामिल. ये सभी मजदूर पिछले 28 मार्च को अल मुरब्बा अल हादी की कंपनी में ट्रांसमिशन के ओपीजी में काम करने के लिए सऊदी अरब गये थे
Related Articles
Comments
- No Comments...