(सुलतानपुर)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बल्दीराय में बेडो पर नही रहती चादर
- 23-Dec-24 12:00 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
बोकारो 29 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो जिला के हद में चंद्रपुरा प्रखंड के दुगदा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमनगर पहाड़ी निवासी राजेश साव की 17 वर्षीय पुत्री ने बीते 27 दिसंबर की रात्रि घर में फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।मृतका राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय दुगदा की ग्यारहवीं कक्षा विज्ञान संकाय की छात्रा बतायी जा रही है। वह अपने स्कूल कबड्डी टीम की खिलाड़ी थी। विद्यालय से जिला स्तर तक वह कबड्डी टीम का प्रतिनिधित्व की थी।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतिका दुगदा थाना क्षेत्र के प्रेम नगर पहाड़ी निवासी राजेश साव व दुर्गा देवी की पुत्री थी। वह घटना की रात्रि लगभग 9 बजे अपने घर से खाना खाकर अपनी बुआ राधिका देवी के घर सोने के लिए चली गई थी।देर रात्रि उसके नाना मोती साव जब घर आएं तो देखा की वह कमरे के एल्बेस्टस सीट के नीचे लगे लोहे के पाइप में गमछे से फंदा लगाकर झूल रही है। आनन फानन में पड़ोसियों की मदद से फंदा से उतार कर चंद्रपुरा स्थित डीवीसी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद स्वजनों का रो -रो कर बुरा हाल है।घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य संतोष कुमार पांडेय, पंचायत समिति सदस्य ललित लहरे, भाजपा नेता कमलेश दशौंधी, धर्मेंद्र शर्मा, मोहम्मद नसीम, पप्पू कुमार, बिट्टू शर्मा, गौतम सिंह अस्पताल पहुंच कर स्वजनों को ढांढस बंधाया। दुगदा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु चास अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies