(बोकारो) निर्वाचन दायित्वों का सभी सही से करें निर्वाहन,सबों की महत्ती भूमिका: डीईओ
- 26-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
लोकसभा निर्वाचन 2024 नामित प्रशिक्षण कार्यक्रम से संबंधित मामला बोकारो 26 दिसंबर (आरएनएस)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशासनुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के नामित जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। संबंधित पदाधिकारियों/कर्मियों का छह दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू हो गया। प्रशिक्षण का आयोजन जिला पंचायती राज कार्यालय सभागार एवं जिला परिषद कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण सत्र के पहले दिन सेक्टर पदाधिकारियों/सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी (एईआऱओ) सह बीडीओ – सीओ/विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर (एएलएमटी) आदि ने क्रमश: निर्वाचन संबंधित दायित्वों, ईलेक्टरल रोल (मतदाता सूची) एवं सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) का प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि जिला प्रशासन स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। निर्वाचन कार्य में सभी की महत्ती भूमिका है,सभी अपने निर्वाचन दायित्वों का सही से अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी प्रशिक्षण सत्र में अपने कार्य दायित्व को समझ कर,ससमय अपने कार्यों को पूरा कर जिला को प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। सेक्टर पदाधिकारी अपने सेक्टर अधीन समस्त मतदान केन्द्रों के वेल्नेरेविबलिटी मैपिंग,कमजोर मतदाताओं के बसाहट/मोहल्लों को चिन्हित कर मतदाताओं को डराने/धमकाने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। वहीं,उपस्थित पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी – सेक्टर पुलिस पदाधिकारी का पद निर्वाचन प्रक्रिया में अत्यंत महत्वपूर्ण पद है,सेक्टर पदाधिकारियों से यह अपेक्षा की जाती है कि उन्हें मतदान केन्द्र तक पहुंच मार्ग, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, चुनावी प्रबंधन, मतदान प्रक्रिया, ईवीएम/वीवीपैट की कार्यप्रणाली, आदर्श आचरण संहिता, कानून व्यवस्था आदि का ज्ञान रहें। इसलिए प्रशिक्षण में सभी बातों को अच्छी तरह से समझ लें। जिला पंचायती राज कार्यालय सभागार में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर (डीएलएमटी) सह जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने सेक्टर पदाधिकारियों – सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को उनके कार्य एवं उत्तरदायित्वों को पी.पी.टी. के माध्यम से विस्तारपूर्वक बताया। सेक्टर पदाधिकारियों के कार्य जिम्मेदारी, निर्वाचन ड्यूटी आदेश मिलने के साथ शुरू हो जाती है और मतदान समाप्ति तक बनी रहती है तब तक कि उनके सेक्टर के अन्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों की मतदान सामग्री एवं समस्त प्रपत्र जमा न हो जाये। सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान के पूर्व मतदान केन्द्र संबंधी कार्य, मतदान सामग्री वितरण दिवस के कार्य मतदान दिवस के एक दिन पूर्व के कार्य और मतदान दिवस कार्य आदि के संबंध में बताया गया। जिला परिषद सभागार में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर (डीएलएमटी) सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार ने सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों (एईआरओ) ईलेक्टरल रोल एवं एईआरओ/विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर (एएलएमटी) को सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान ईलेक्टरल रोल (मतदाता सूची) के तहत परिचय,उपयोगिता,प्रमुख संक्षिप्त रूप,संवैधानिक प्रावधान, विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी और उसकी उपयोगिता, मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए आवश्यक आहर्ता (नागरिकता प्रमाण पत्र के लिए स्वीकार्य दस्तावेज, सामान्य निवास मापदंड,निवास संबंधी दस्तावेज,आयु संबंधी योग्यता), अयोग्ताएं, मतदाता सूची का रख – रखाव,मतदाता सूची का ले आउट, मतदाता सूची चक्र गतिविधियां,दावों एवं आपत्तियों का निपाटन का प्रोटोकाल, निर्वाचक पंजीकरण प्रपत्र 2022 में किए गए संशोधन आदि के संबंध में विस्तार से बताया। वहीं, सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत स्वीप का लक्ष्य, जुड़ाव से चुनाव तक, मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार – प्रसार करने को लेकर गठित निर्वाचन साक्षरता क्लब, चुनाव पाठशाला, वोटर अवेयरनेस फोरम, बीएलओ की चुनावी प्रक्रिया में भूमिका,मतदाता पंजीकरण के लिए चार नई आर्हक तिथियां,स्वीप साथी, स्वीप क्रियाकलाप,उपकरण एवं तकनीक आदि के संबंध में विस्तार से बताया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...