(बोकारो) पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर बोकारो थर्मल प्लांट में हुआ सतर्कता सप्ताह का समापन

  • 06-Nov-23 12:00 AM

बोकारो 6 नवंबर (आरएनएस)। डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट के अन्दर सम्मेलन कक्ष में सर्तकता सप्ताह का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए सबसे पहले एस. एन. प्रसाद, वरीष्ठ महाप्रबंधक (एफजीडी) ने सभी का स्वागत करते हुए सर्तकता सप्ताह 2023 पर अपने विचार रखें। इसके उपरांत वरीष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद ने सर्तकता सप्ताह 2023 के सफल आयोजन एवं विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओ एवं स्कूली बच्चों को बधाई दी। इसके बाद उप महाप्रबंधक (प्रशा.) श्री बी जी होलकर ने सर्तकता सप्ताह 2023 के संबंध में बताते हुए अपनी बात रखी। पुरस्कार वितरण संयुक्त रूप से - वरीष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान श्री आनंद मोहन प्रसाद, वरीष्ठ महाप्रबंधक (एफजीडी) एस. एन. प्रसाद, महाप्रबंधक (या./ओएण्डएम) श्री एस. भट्टाचार्य, महाप्रबंधक (वि./सी.एस./सीएण्डआई) श्री एस भद्रा, उप महाप्रबंधक (प्रशा.) बी जी होलकर द्वारा किया गया जिसमें सबसे पहले स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया गया जिसमें, केेेन्द्रीय विद्यालय से शुभांगी पाठक ईशा कुमारी, रिया कुमारी, कार्मेल विद्यालय से हर्शीका सेठ, कनिष्का कुमारी, सौमया वानखेड़े, वैभवी कर्ण, सोनल कुमारी, कुमारी कशिश, सिमरन कुमारी, संत पॉल विद्यालय से कार्तिक सिंह, रौशनी कुमारी, रजन्या मजमूदार, सोनाक्षी सौली, इत्यादि शामिल थे। इसके उपरांत डीवीसी कर्मीयों को पुरस्कृत किया गया जिसमें भाषण प्रतियोगिता में मनोज कुमार गुप्ता, रविन्द्र सिन्हा एवं एस.एन.ठाकुर रहें, और नारा लेखन प्रतियोगिता में श्री दीपक कुमार, श्रीमती चंचला कुमारी व केरल टुडू रहीं और क्वीज प्रतियोगिता में क्रमश: राकेश कुमार, के के भारती, सी बी जसवाल, अभिषेक कुमार, संजय राय, रविन्द्र सिन्हा, सतीश आलोक, सिदाद्ध पांडा, दीपक कुमार, केरल टुडू, एस एन ठाकुार, एस संतरा आदि थे। इसके बाद आमंत्रित वक्ताओं को जिसमें डॉ. बी आर डे, श्री राजीव रंजन सिन्हा, श्री नरेश मुरास्कर एवं डॉ0 विश्वमोहन गोस्वामी शामिल थे। इसके बाद विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओ के निर्णायक एवं समिति सदस्यों को जिसमें शशि रंजन, केन्द्रीय विद्यालय, राजश्री सिंह, केन्द्रीय विद्यालय, प्रतिमा ठाकुर, कार्मेल विद्यालय, सोमा बसु, कार्मेल विद्यालय व डीवीसाी के शशि शेखर, सुनिल कुमार, बिहारी चौधरी, ए पी मेहता, एस ए अशरफ, दीनानाथ शर्मा, अर्धा बसु, शाहिद इकराम, मिथलेश्वर साव इत्यादि शामिल थें। अंत में सर्तकता अधिकारी श्री तारीक सईद ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment