(बोकारो) पोस्टर चिपका कर नक्सलियों ने लोगों में दहशत फैलाने का प्रयास किया
- 01-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 1 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड स्थित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पोस्टर चिपका कर नक्सलियों ने लोगों में दहशत फैलाने का प्रयास किया है।वही अपनी धमक भी दिखायी है। काफी समय से इन क्षेत्रों में कमजोर हो रहे नक्सली अपनी ताकत को फिर से दिखाने का प्रयास किया है। नक्सलियों द्वारा लगाए गए पोस्टर से लोगों में एक बार फिर दहशत पैदा हो गई है।नावाडीह थाना क्षेत्र के पिलपिलो ,गोवारडीह, काछो, गोनिआटो, धवैया और कंजकिरो सहित कई जगहों पर पोस्टर चस्पा कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। नक्सलियों द्वारा शहीद सप्ताह मनाने को लेकर अपनी गतिविधि एवं उपस्थिति दर्ज कराई गई है एवं 22 दिसंबर को भारत बंद को लेकर अपनी बात पोस्टर में लिखा है। पोस्टरबाजी की सूचना के बाद पेंक नारायणपुर थाना पुलिस द्वारा कई स्थानों से पोस्टर को हटा भी लिया गया है, वहीं पुलिस द्वारा एक दिन पहले से ही जंगल में सर्च ऑपरेशन के नाम पर चहल कदमी भी की जा रही है। स्थिति को देखते हुए पुलिस गस्त तेज़ कर दी गयी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...