(बोकारो) प्रशासन ने विभिन्न चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर की अलाव की व्यवस्था

  • 17-Dec-23 12:00 AM

बोकारो 17 दिसंबर (आरएनएस)। जिला प्रशासन ने नगर निगम चास, नगर परिषद फुसरो क्षेत्र के सभी वार्डों एवं सभी अंचलों के प्रमुख चौक चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है। ताकि बढ़ती ठंड एवं शीतलहरी से लोगों को राहत मिल सके। अलाव की व्यवस्था होने से क्षेत्र के लोगों एवं राहगीरों को ठंड से काफी हद तक राहत मिल रहा है। संबंधित पदाधिकारियों को दिया था निर्देशउल्लेखनीय हो कि, जिले में बढ़ती ठंड एवं शीतलहरी को देखते हुए उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी ने नगर निगम चास के अपर नगर आयुक्त,नगर परिषद फुसरो के कार्यपालक पदाधिकारी एवं सभी अंचलों के अंचलाधिकारी को उनके संबंधित क्षेत्र के प्रमुख चौक - चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने को लेकर शनिवार को निर्देश दिया था। जिसके तहत रविवार विभिन्न चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।वहीं,उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने आमजनों से अपील किया की ठंड में बच कर रहें। अनावश्यक घरों से न निकले,खुले आसमान के नीचे नहीं रहें। आने वाले कुछ दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा इसलिए जरूरी एतिहात बरतें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment