(बोकारो) बीएसएल प्लांट के क्वार्टर की स्थिति काफी दयनीय

  • 03-Oct-23 12:00 AM

-सेक्टर 12 ए क्वार्टर नंबर 3133 से 3138 पूरी तरह क्षतिग्रस्त बोकारो/रांची 3 अक्टूबर (आरएनएस)। बीएसएल प्लांट के क्वार्टर की स्थिति काफी दयनीय होती जा रही है , प्लांट ने तो अपने कर्मचारियों के निवास हेतु कई वर्षो पहले क्वार्टर का तो निर्माण कर दिया लेकिन जब से इन क्वार्टर का निर्माण हुआ है तब से लेकर अब तक कभी मरम्मती का काम नही हुआ है जिस कारण ये क्वार्टर अब पूरी तरह क्षतिग्रस्त होता जा रहा है द्य सेक्टर 12 ए क्वार्टर नंबर 3133 से 3138 पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है ,जहां कभी भी कोई बहुत बड़ी दुर्घटना घटित हो सकता है ,इस संबंध में इस ब्लॉक के क्वार्टर नंबर 3136 बीएसएल के रिटायर कर्मचारी ए बी सिंह का कहना है की आज से करीब तीन वर्ष पहले ही मरम्मती को लेकर मैंने लिखित आवेदन नगर सेवा भवन में दिया हूं लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है ,कई बार नगर सेवा भवन के अधिकारी के पास इस संबंध में बात करने गया मुझे केवल आश्वासन ही मिला की हो जाएगा ,लेकिन अब तक मरम्मती नही हुआ है अब इस ब्लॉक की स्थिति इतनी क्षतिग्रस्त हो चुका है की कभी भी पूरा ब्लॉक गिर सकता है ,जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकता है ।अगर हम बात करे तो केवल सेक्टर 12 ही नहीं करीब पूरे सेक्टरों की यही हाल है ,फिर भी बीएसएल प्लांट की नींद नहीं खुल रही है ,प्लांट कोई बड़ी घटना घटित होने की शायद इंतजार कर रही होगी ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment