(बोकारो) बी एस एल के एस एम एस -ढ्ढढ्ढ एंड सी सी एस विभाग में ईएसजी सिद्धांतों पर धृति कार्यशाला का आयोजन
- 05-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 5 दिसंबर (आरएनएस)। बी एस एल के एस एम एस -ढ्ढढ्ढ एंड सी सी एस विभाग में ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और शासन) सिद्धांतों पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के द्वारा धृति नामक कार्यशाला का आयोजन मुख्य महाप्रबंधक (एस एम एस -ढ्ढढ्ढ एंड सी सी एस) अरविन्द कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा ने सभी प्रतिभागियों तथा मुख्य अतिथि का कार्यक्रम में स्वागत किया तथा आधुनिक ब्यवसायिक परिदृश्य में इसकी प्रसंगकिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहाकि ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और शासन) सिद्धांतों पर जागरूकता के लिए कार्यशालाओं की एक श्रृंखला शुरू की गई है. कार्यशाला का उद्देश्य टिकाऊ और जिम्मेदार व्यवसाय प्रथाओं को प्रोत्साहित करना है, जो पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति बोकारो इस्पात संयंत्र की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.कार्यशाला में एस एम एस -ढ्ढढ्ढ एंड सी सी एस विभाग के 21 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. अमित आनंद, सहायक महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) ने ईएसजी सिद्धांतों पर एक प्रस्तुति के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी तथा एक इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यशाला के आयोजन में एस एम एस -ढ्ढढ्ढ एंड सी सी एस विभाग के महा प्रबंधक अशोक तिवारी तथा राहुल तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान था.
Related Articles
Comments
- No Comments...