(बोकारो) बेरमो जिला बनाने की मांग को लेकर पांचवे दिन अनिश्चित कालीन धरना जारी
- 10-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 10 दिसंबर (आरएनएस)। बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर बीते 6 दिसंबर से जारी अनिश्चित कालीन धरना चौथे दिन दस दिसंबर को भी जारी रखा गया।बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय के समीप जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक का चौथा दिन भी धरना जारी है।धरना प्रदर्शन में सहयोग कर रहे सेवा गंझू, कुलदीप प्रजापति, मिथुन चन्द्रवंसी, अधिवक्ता संघ सह समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, संघ एवं समिति के सचिव वकील प्रसाद महतो के साथ अभिषेक मिश्रा, वेंकट हरि विश्वनाथन, डी एन तिवारी आदि अधिवक्ता सहयोग में जुटे हैं।अनिश्चितकालिन धरना के चौथे दिन दांतु पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के संगठन सचिव चन्द्रशेखर नायक ने कहा की बेरमो अनुमंडल के सभी पंचायत के मुखिया ने अपना नैतिक के साथ तन मन धन से समर्थन देने का घोषणा किया है।साथ हीं कसमार प्रखंड के मुखिया के अलावा प्रति दिन अलग अलग पंचायत के मुखिया धरना स्थल पर पहुंचकर अपना सहयोग करने का निर्णय लिया है। तेनुघाट के दुकानदारों ने संघर्ष में तन मन धन के साथ सहयोग दिया है।इस कड़ाके के ठंड में भी उनके हौसले को मजबूती देने का काम अधिवक्ता संघ के सभी सदस्यगण बखूबी निभा रहे हैं। सभी वर्गों का समर्थन आंदोलनकारियों प्राप्त हो रहा है। चाहे दुकादार भाई हो या किसान, मजदूर। सभी का सहयोग मिल रहा है। नायक ने कहा कि बहुत जल्द बेरमो को जिला का दर्जा मिल कर रहेगा। मंच संचालन अधिवक्ता प्रल्हाद महतो ने किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...