(बोकारो) बोकारो थर्मल प्लांट में हुआ निवारक सतर्कता विषय पर कार्यशाला का आयोजन
- 24-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 24 अक्टूबर (आरएनएस)। डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट में सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार डीवीसी अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया?। जिसमें विभिन्न विभागों से कुल 12 अधिशासी प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए । उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन डीवीसी बीटीपीएस के परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद के कर कमलो द्वारा हुआ । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डीवीसी के अधिकारियों को संगठन की नीति, शासन, आचरण, नियम वह सतर्कता विभाग के विभिन्न कार्यकलापों के बारे में जागरूकता के साथ प्रसार प्रचार करना था। तारीक सईद प्रबंधक (सतर्कता) ने संबंधित विषय पर प्रतिभागियों को प्रस्तुति के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी । उपरोक्त कार्यक्रम में डीवीसी के एम1 से एम4 लेवल के अधिकारियों ने हिस्सा लिया । जिसमें अमर देव प्रमाणिक, पिंटू कुमार, तनीषा सीलवी, विवेक गुप्ता, वरुण कुंडू, रतनदीप प्रमाणिक, स्टीफन राजन, हरिशंकर माझी, मनोज कुमार, कुमरदीप मुखोपाध्याय, अशोक कुमार चौबे, अविनाश कुमार सिन्हा इत्यादि थे। कार्यक्रम में सतर्कता विभाग के श्री कैफी एवं शकील अहमद इत्यादि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...