(बोकारो) बोकारो थार्मल में बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर जी की पुण्य तिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया
- 07-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 7 दिसंबर (आरएनएस)। डीवीसी ईडीसीएल बोकारो थर्मल इकाई के द्वारा अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर की पुण्य तिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का अयोजन किया गया। मुख्य अतिथि परियोजना प्रधान आनन्द मोहन प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर व माल्यार्पण कर कार्यकर्म का शुभारम्भ किया। डीवीसी ईडीसीएल सचिव रमेश कुमार, डीवीसी ईडीसीएल के संपर्क अधिकार सचिन बदोलकर, उपाध्यक्ष जितेंदर रजक ने भी दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। साथ ही बुद्धा सोसाइटी के राम प्रसाद, विजय कुमार राम ने माल्यार्पण किया।ईडीसीएल के सदस्य मनोज कुमार ने बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर के उपलब्धियों के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। खराब मौसम के बाद भी वरीय महा प्रबंधक व परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद कार्यक्रम में तत्परता से भाग लिए इसके लिए सचिव रमेश कुमार ने उन्हें धनयबाद व्यक्त किए। मौके पर ईडीसीएल के सदस्य बरजो दा, सुधीर वानखेड़े, केरल टुड्डू, अनिल देव , मनोज कुमार, महेंदर राम, प्रेमचंद इक्का, फुलेश्वर मुर्मू रामलाल पासवान , टिक्कू भुवन व अधिकाधिक संख्या में बुद्धा सोसाइटी की महिलाओं ने भाग लिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...