(बोकारो) बोकारो में शीघ्र ही बनेगा प्रेस क्लब का भवन-उपायुक्त

  • 03-Jan-24 12:00 AM

पत्रकारों ने दिया एक जुटता का परिचय बोकारो 3 जनवरी (आरएनएस)। प्रेस क्लब बोकारो के भवन निर्माण को लेकर बोकारो के पत्रकारों का एक शिष्ट मंडल बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी से मिला , पत्रकारों ने उपायुक्त बोकारो से प्रेस क्लब के भवन निर्माण करने तथा प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में बोकारो के प्रेस क्लब का चुनाव कराने की मांग की है उपायुक्त से पत्रकारों ने कहा कि रांची धनबाद जमशेदपुर में प्रेस क्लब भवन का निर्माण हो चुका है जिसका संचालन गठित कमेटी द्वारा की जाती है लेकिन बोकारो के पत्रकारों को सर्वमान्य कमेटी गठित नहीं होने के कारण कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,बोकारो जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारों के प्रेस क्लब के लिए प्राइम लोकेशन बोकारो एयरपोर्ट गेट के सामने 25 डिसमिल जमीन आवंटित कर दी गई है इस पर उपायुक्त ने कहा कि प्रेस क्लब के चिह्नित भूमि पर संचिका विभाग को शीघ्र भेज दिया जाएगा तथा चुनावी प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी उपायुक्त ने सकारात्मक पहल करने का इस मामले पर आश्वासन भी दिया है उन्होंने प्रेस क्लब बनाने की प्रक्रिया को लेकर एक पांच सदस्य समिति बनाने की बात कही है जिसमें जिला सहकारिता अधिकारी जिला पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सहित इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के तीन पत्रकार शामिल होंगे ,यह समिति प्रेस क्लब गठन को लेकर बाय लॉज तैयार करेगी साथ ही साथ चुनाव कराने का कार्य करेगी इससे पूर्व पत्रकारों ने सर्किट हाउस में एक बैठक भी की तथा बैठक में सर्वसम्मति से प्रेस क्लब का चुनाव कराने तथा प्रस्तावित प्रेस क्लब के भवन निर्माण के लिए चिह्नित भूमि पर प्रेस क्लब भवन का निर्माण करने का निर्णय लिया , बैठक की अध्यक्षता वरीय पत्रकार रामप्रवेश सिंह तथा संचालन धनंजय प्रताप सिंह ने किया इस बैठक में दिव्य खरे , राजकुमार, दिनेश पांडे, कृष्णा चौधरी , मृत्युंजय मिश्रा ,संजय कुमार ,राम नारायण शर्मा मुकेश झा मनीष सिंह नीरज सिंह अशोक विश्वकर्मा संजीव कुमार धर्मनाथ ,राजेश मृत्युंजय , अरविंद कुमार , विजय ठाकुर ,पंकज ,कुमार ,मुकेश कुमार , हेमंत कुमार ,सहित बोकारो जिला के शहरी एवं ग्रामीण पत्रकार बड़ी संख्या में शामिल थे




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment